कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार भिलाई से पखांजूर की ओर जा रही कार ने सामने से आ रही दो अलग-अलग बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी।
पहली बाइक पर एक युवक और युवती सवार थे।
दूसरी बाइक पर एक व्यक्ति अकेला सफर कर रहा था।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकें सड़क पर दूर तक घिसट गईं और तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
हादसे में दो की मौत
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक का नाम श्रवण टोप्पा खेडेगांव व दीपक यादव रायसिंह साल्हे मोहला जबकि प्रमिला मंडावी मिचगांव गंभीर रूप से घायल है , स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। जिसका इलाज जारी है।
इसे भी पढ़ें 👉ग्रामीणों का फूटा गुस्सा — ठेकेदार पर FIR की मांग
लगातार हो रहे हादसों से इलाके में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे निर्माण एवं मरम्मत कार्य में लापरवाही के चलते सड़क बेहद खतरनाक हो गई है।
गौरतलब है कि इसी स्थान के पास तीन दिन पहले भी रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी।
जिसके बाद आक्रोशित जनता ने सोमवार को मानपुर बंद कर ठेकेदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की थी।
नहीं थम रहा मौत का सिलसिला
नेशनल हाइवे 930 में हो रहे लगातार मौत ने क्षेत्र वासियों को झकझोर दिया है। लगातार हो रहे एक्सीडेंट ने कई सवाल खड़े किए हैं, सड़क निर्माण में लापरवाही, जगह जगह सड़क पे खुदाई , संकेत बोर्ड की कमी और लगातार ठेकेदार के खिलाफ उठ एफ आई आर की मांग बावजूद कोई सार्थक कार्यवाही नहीं हो पा रही है। वही नेशनल हाइवे में भी वाहन चालक स्पीड से गाड़ी दौड़ाते हैं। कई बार चालक शराब के नशे में भी वाहन चलाते है जो दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं।
पुलिस जांच में जुटी
मानपुर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर वाहनों को जब्त कर लिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी पुलिस।
0 टिप्पणियाँ