कलेक्टर तूलिका प्रजापति ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा राजस्व विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर ने कुपोषण मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से गंभीर और मध्यम कुपोषित बच्चों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बच्चों के समुचित विकास के लिए पौष्टिक आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि टीएचआर (टेक होम राशन) और अन्य पोषण सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जाए तथा पालकों को पोषण कैलेंडर प्रदान किया जाए।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने यह भी निर्देश दिए कि जिले की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को प्रतिदिन निर्धारित समय पर खोला जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही, चिरायु योजना के अंतर्गत बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से करवाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में बिहान समूह की महिलाओं को राशन दुकान संचालन की जिम्मेदारी दी जाए, ताकि स्थानीय महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।
धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने राजस्व विभाग को निर्देश दिया कि धान खरीदी केंद्रों की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण की जाएं। उन्होंने एग्रीस्टैक पोर्टल के कार्यों की जानकारी लेते हुए पटवारियों को निर्देश दिया कि जो किसान पोर्टल पर पंजीकरण से वंचित हैं, उन्हें तत्काल पंजीकृत किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जिले में फसल क्षति की मौके पर जांच कर प्रभावित किसानों को शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अपार आईडी के कार्यों की जानकारी ली और कहा कि जिले के स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक परिणाम के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि कमजोर बच्चों की पहचान कर उन पर विशेष ध्यान दें तथा उनके लिए साप्ताहिक टेस्ट आयोजित किए जाएं, जिससे उनकी पढ़ाई में सुधार हो सके।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर जी.आर. मरकाम, एसडीएम मोहला हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ