Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रधानमंत्री आवास योजना से बदला ग्रामीणों का जीवन, मोहला जिले में 21 हजार से ज्यादा को मिला पक्का घर

NBPNEWS/मोहला, 13 नवंबर 2025 |
गरीबी और अभाव में दशकों तक पक्के घर का सपना देखने वाले ग्रामीणों के जीवन में अब स्थायित्व और आत्मसम्मान की नई रोशनी फैली है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने न केवल घर दिए हैं, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में खुशहाली और सम्मान का नया अध्याय भी जोड़ा है।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के 3 लाख 51 हजार परिवारों को उनके नए घरों की सौगात दी। इसमें मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के 4 हजार 500 परिवारों को भी अपने पक्के घर मिले, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
 जिले में अब तक 21,235 आवास पूरे

वर्ष 2016 से 2025-26 तक जिले के लिए कुल 31,933 आवास स्वीकृत किए गए हैं।

अंबागढ़ चौकी विकासखंड – 12,761 आवास

मानपुर विकासखंड – 9,649 आवास

मोहला विकासखंड – 9,523 आवास
इनमें से 21,235 आवासों का निर्माण पूर्ण कर हितग्राहियों को सौंपा जा चुका है, जबकि 10,698 आवासों का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। हर नए बने घर के साथ एक सपना साकार हो रहा है — यह केवल दीवारों और छत का नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और स्थायित्व का प्रतीक है।

 "हर घर में अब दीवारों के साथ सपने भी मजबूत नींव पर खड़े हैं"

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला विकास की नई कहानी लिख रहा है। योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन ग्रामीणों के जीवन में खुशहाली और स्थायित्व का आधार बन रहा है।
 रोजगार के नए अवसर – 150 राजमिस्त्रियों को मिला प्रशिक्षण

प्रधानमंत्री आवास योजना ने न केवल आवास निर्माण को रफ्तार दी है, बल्कि ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए हैं।

जिला प्रशासन ने स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता देते हुए अब तक 150 राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षित किया है, जिनमें –
मोहला विकासखंड के 100 प्रशिक्षु और मानपुर विकासखंड के 50 प्रशिक्षु शामिल हैं।

इससे ग्रामीण युवाओं को रोजगार मिला है और निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। स्थानीय स्तर पर राजमिस्त्रियों की उपलब्धता से अब आवास निर्माण में आ रही दिक्कतें भी दूर हो चुकी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ