NBPNEWS/मोहला/ 13 नवंबर 2025-मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के गांव गांव में बिक रहे अवैध शराब के चलते इस अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण बदहाली के कगार में है वही युवा पीढ़ी नशे के लत में है। नशे के कारोबार में बर्बाद हो रहा है । यहां आबकारी महकमा वसूली के लिए घर में घुस रहा हैं। अवैध शराब कारोबार से जुड़े कोचियो और आबकारी अधिकारी भांडेकर की कार्यप्रणाली को लेकर फिर एक बार बेहद चौंकाने वाला आरोप लगा है।
उल्लेखनीय की बुधवार सुबह आबकारी विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर एस भांडेकर अंबागढ़ चौकी नगर के एक घर मे दलबद के साथ घुसे इधर कुछ समय बाद अंबागढ़ चौकी नगर कि एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आबकारी अधिकारी भाडेकर अपने सहयोगियों के साथ उसके घर में दाखिल होकर शराब बेचने के एवज में 50 हजार रुपए महीना की मांग करते हुए महिला और परिवार के साथ बदसलूकी करने के आरोपो मे अंबागढ़ चौकी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
अधीनस्थ कर्मचारियों से करवाता है वसूली-आरोपो के मुताबिक साहयक जिला आबकारी अधिकारी भाडेकर अवैध शराब बेचने तथा होटल में शराब पीने पिलवाने के ऐवज महीना फिक्स है, भाडेकर अपने अधीनस्थ कर्मचारी एवं सरकारी शराब दुकान में काम कर रहे सुपरवाइजरों को घर दुकान भेजकर वसूली करवाते हैं इस दौरान वे अनाप-शनाप पैसों की मांग करते हैं। महिला ने पुलिस को कॉल डिटेल्स, मोबाइल रिकॉर्डिंग ,वीडियो और फोटो साक्ष्य भी सौंपे हैं।
एस डी ओ आर. एस. भांडेकर ने बताया कि हमारी टीम शिकायतकर्ता महिला की घर गई थी, किंतु उनके पति की अनुपस्थिति होने की वजह से टीम घर के अंदर नहीं घुसी, उनके ससुर और बच्चे थे। पूर्व में भी उनके खिलाफ अनेक प्रकरण दर्ज है। चुकी ढाबे का संचालन करते है, और ढाबे में शराब परोसते हैं। ऐसे में मुझ पर झूठा आरोप लगाकर मेरी छवि को धूमिल और शासकीय कार्य में रुकावट पैदा की जा रही है।
की जा रही है मामले की जांच -एक महिला ने आबकारी अधिकारी के खिलाफ अवैध वसूली तथा बदसलूकी की लिखीत शिकायत की है, उक्त मामले में गहन जांच किया जा रहा है। अश्वनी राठौर थाना प्रभारी अंबागढ चौकी
जिला आबकारी अधिकारी रोहित देवांगन ने बताया की मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है, इसकी जांच करवाकर पुष्टि उपरांत उचित कार्यवाही करवाऊंगा।
दीपावली से पहले हुई शिकायत- गौरतलब है कि दिपावली से पहले भी लगातार आबकारी विभाग के अधिकारी भांडेकर पर शराब तस्करी को संरक्षण देने और पैसे लेकर अवैध शराब कारोबार को मनमाने तौर पर अनुमति देने के साथ साथ लाखों रुपए का अवैध वसूली करने का आरोप लग चुका हैं। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने भी इस मामले को भाजपा के शीर्ष नेताओं तक कार्रवाई के लिए पहुंचाया है।
बर्बाद हो रहा है जिला-मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के नगर सहित गांव गांव के गली मोहल्ले में बेधड़क अवैध शराब धड़ले से बिक रहा है जिसके चलते आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीण परिवार तबाह हो रहा है वहीं युवा पीढ़ी नशे के आगोश में है , जिले में लगातार हो रही बेतहाशा एक्सीडेंट और लगातार बढ़ रहे मौतो का ग्राफ का मुख्य कारण भी नशाखोरी को माना जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ