Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

महाराष्ट्र से धमतरी जा रहा अवैध धान का ट्रक चिल्हाटी में पकड़ाया

NBPNEWS/ अंबागढ़ चौकी, 25 नवंबर 2025
चिल्हाटी पुलिस ने अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 390 बोरी धान, कुल वजनी 259.20 क्विंटल, जप्त किया है। यह धान महाराष्ट्र के कटिनगर, गोंदिया से धमतरी ले जाया जा रहा था। ट्रक क्रमांक एम 29 एएन 3786 को थानांतर्गत चिल्हाटी पुलिस ने रोककर पकड़ा।
यह कार्रवाई थाना प्रभारी चिल्हाटी उप निरीक्षक संजय मेरावी के नेतृत्व में की गई।
सुघघर जन सुरक्षित जिला अभियान के तहत पुलिस लगातार आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रख रही है, इसी क्रम में टीम ने यह बड़ी सफलता अर्जित की।
जप्त किए गए धान को अग्रिम वैधानिक कार्रवाई हेतु खाद्य विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध धान परिवहन करने वाले तस्कर तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ