Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

लाल चक्रधर शाह कॉलेज का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू



मोहला, 22 नवम्बर 2025।
शासकीय लाल चक्रधर शाह स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम सोनसायटोला में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ शनिवार को किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में ग्राम के जनप्रतिनिधियों सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच दिनेश कुंजाम थे। उनके साथ उप सरपंच सेवक राम यादव, पटेल मोहन भारद्वाज, ग्राम सचिव शिवा निषाद, ग्राम पंच आनंद साहू मंचासीन रहे। महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ. के. आर. मंडावी, वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक जे. आर. परतेरी, डॉ. सूर्यवंशी, ओ. पी. राणा, एस. के. देवांगन शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी अंजली कुंजाम द्वारा किया गया।
उद्घाटन अवसर पर ग्राम सरपंच दिनेश कुंजाम ने सभी स्वयंसेवकों को शिविर के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए समाज सेवा से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने युवाओं को ग्राम विकास में सक्रिय योगदान देने की प्रेरणा दी।
अपने उद्बोधन में जे. आर. परतेरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वयंसेवकों को अनुशासन, समर्पण और सेवा भावना के साथ कार्य करते हुए शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का संदेश दिया।
शिविर के सात दिनों में गांव में स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैली, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा  संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ