Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक संपन्न, बैंकों को लंबित प्रकरण शीघ्र निपटाने के निर्देश

NBPNEWS/मोहला, 15 नवंबर 2025।
कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आज जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (DLCC) एवं पुनरीक्षण समिति (DLRC) की बैठक कलेक्टर तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, ऋण वितरण, बीमा क्लेम एवं डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर प्रजापति ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कृषि एवं शिक्षा ऋण प्रकरणों पर प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाए, ताकि किसान आर्थिक रूप से और विद्यार्थी शैक्षणिक रूप से सशक्त हो सकें। उन्होंने शिक्षा ऋण में तेजी लाने के लिए बैंकों को स्कूलों और कॉलेजों में विशेष जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए, जिससे विद्यार्थियों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए लोन प्राप्त करने में किसी प्रकार की बाधा न हो।
कलेक्टर ने बीमा क्लेम प्रकरणों की समीक्षा करते हुए बैंकों से लंबित क्लेम का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना सहित अन्य बीमा योजनाओं के लंबित प्रकरणों पर फॉलो-अप बढ़ाया जाए, जिससे पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ मिल सके।
उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि शासकीय योजनाओं के लंबित ऋण प्रकरणों का शीघ्र निपटारा किया जाए तथा प्राथमिकता एवं कमजोर वर्गों से जुड़े आवेदनों पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में पीएमईजीपी, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएम किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), शिक्षा ऋण, हाउसिंग ऋण, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सहित अनेक योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
कलेक्टर प्रजापति ने कृषि, पशुपालन और मत्स्य विभाग से संबंधित KCC प्रकरणों पर बैंकवार स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि अपात्र आवेदनों में कारण स्पष्ट रूप से दर्ज करें, ताकि आगे की प्रक्रिया सुगमता से हो सके। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र होने के कारण यहां कृषि, मत्स्य और पशुपालन गतिविधियों की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें बढ़ावा देकर ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सकता है।
इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ाने और साइबर ठगी से बचाव हेतु कैंप आयोजित कर आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक में एसएचजी लोन प्रकरणों और अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
बैठक के अंत में वंदे मातरम कार्यक्रम के अंतर्गत सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा वंदे मातरम गीत का सामूहिक गायन किया गया।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर जी.आर. मरकाम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं सभी बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ