NBPNEWS/औंधी , 12 नवंबर 2025। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) से जुड़ा ममता संकुल संगठन औंधी का वार्षिक अधिवेशन एवं आम सभा मंगलवार को उत्साह और उमंग के माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संगठन की सभी सदस्याएँ, पदाधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नम्रता सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष, एवं विशिष्ट अतिथि भोजेश शाह मंडावी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, द्वारा दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत के साथ किया गया।
संगठन की अध्यक्ष ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वर्षभर की गतिविधियों और उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने बताया कि संगठन ने महिला स्वावलंबन, पोषण, बाल शिक्षा और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
मुख्य अतिथि नम्रता सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने में ममता संकुल संगठन औंधी की भूमिका प्रशंसनीय है। महिलाएँ जब आत्मनिर्भर बनती हैं, तो परिवार और समाज दोनों की प्रगति सुनिश्चित होती है।” उन्होंने संगठन की सभी कार्यकर्ताओं को समाज सेवा के लिए निरंतर प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि भोजेश शाह मंडावी ने कहा कि “बिहान योजना के माध्यम से महिलाओं ने जो आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया है, वह वास्तव में ग्रामीण विकास की रीढ़ साबित हो रहा है।”
अधिवेशन में आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सदस्यों ने कई सुझाव देते हुए संगठन की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में संगीता मिश्रा, पुष्पा आत्राम, चंदन उसारे, घसिया नाग, जटा शंकर मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं स्वयं सहायता समूह की सदस्याएँ उपस्थित रहीं।
समापन अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयंसेविकाओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
अंत में संगठन की अध्यक्ष रामवंती बड़ा एवं पीआरपी कलेश्वरी लहरे ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों और उपस्थित महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “महिलाओं की एकजुटता ही संगठन की शक्ति है, और इसी एकता से समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है।”
0 टिप्पणियाँ