Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु निःशुल्क मेगा मॉक टेस्ट संपन्न — 130 बच्चों ने लिया भाग, टॉप 10 विद्यार्थियों का सम्मान


मोहला, 9 नवम्बर 2025।
भविष्य के नवोदयी छात्रों को वास्तविक परीक्षा अनुभव दिलाने के उद्देश्य से भूतपूर्व छात्रों द्वारा आयोजित निःशुल्क मेगा मॉक टेस्ट का सफल आयोजन रविवार को हाई स्कूल भर्रीटोला में किया गया। इस परीक्षा में क्षेत्र के 130 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
परीक्षा का आयोजन आज रविवार को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक किया गया, जिसके पश्चात् कापी जांच के बाद परिणाम की घोषणा की गई। परिणाम घोषणा समारोह में टॉप 10 विद्यार्थियों को सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे –
 एस.एल. उसारे (सेवानिवृत्त प्रधान पाठक),
 मान सिंह ठाकुर (सेवानिवृत्त प्रधान पाठक),
 बी.आर. रावटे (प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरींटोला)।
साथ ही विशिष्ट अतिथियों में शिक्षक डामन रावटे, भुनेश्वरी भंडारी, लोकेश्वरी खरे, शिवेंद्र खरे, जागेश्वरी भूवर, कविता माझी, कीर्तन निषाद, भूआर्या सर, गावरे सर तथा विद्यालय के स्कूली छात्र-छात्राएं व वालंटियर्स भी उपस्थित रहे।
आयोजकों ने बताया कि इस मॉक टेस्ट का उद्देश्य बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना, समय प्रबंधन व आत्मविश्वास बढ़ाना है ताकि वे आगामी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
कार्यक्रम में छात्रों को परीक्षा से पूर्व पंजीयन, कार्ड बोर्ड, पानी की बोतल एवं टिफिन साथ लाने के निर्देश दिए गए थे।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों व शिक्षकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि –

 “ऐसे आयोजन न केवल बच्चों को परीक्षा की तैयारी का अभ्यास कराते हैं, बल्कि उन्हें सफलता की दिशा में आत्मनिर्भर भी बनाते हैं।”
भूतपूर्व छात्रों द्वारा किया गया यह सामूहिक प्रयास क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक प्रशंसनीय पहल साबित हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ