फोनिक्स शितोरियो कराटे संगठन इंडिया के तत्वावधान में संयुक्त भारत ओपन राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग शहर में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी की चार बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गों में पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
मानपुर विकासखंड की सावित्री धुर्वे (आमाटोला) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं ज्ञानेश्वरी पोटाई (मिचगांव) ने रजत पदक, तथा मोहला विकासखंड की अरुणा जाड़े और गौरी हारमें (पाटनवाडवी) ने कांस्य पदक हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया।
जिले की इन होनहार बेटियों की सफलता पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं खेलप्रेमियों ने खुशी जताई है। विधायक इंद्रशाह मंडावी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि जिले की प्रतिभाएं निरंतर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं।
विधायक मंडावी ने पूर्व में भी कराटे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण एवं अंतर्राज्यीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु सहयोग प्रदान किया था।
0 टिप्पणियाँ