Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चिल्हाटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

NBPNEWS / चिल्हाटी (अं चौकी), 30 अक्टूबर 2025!
थाना चिल्हाटी पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से धर दबोचा।
🔹 मामले का विवरण

थाना चिल्हाटी क्षेत्र की एक नाबालिग पीड़िता ने 27 अक्टूबर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 अक्टूबर को वह घर पर अकेली थी। उसके परिवार के सदस्य दीपावली त्यौहार की खरीदारी के लिए अंबागढ़ चौकी गए थे।
इसी दौरान ग्राम खड़खड़ी निवासी दीपक चंद्रवंशी उर्फ दुधकौरे (उम्र 23 वर्ष) उसके घर पहुंचा और कमरे में जबरदस्ती घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। तभी आरोपी के मोबाइल पर उसके दोस्त दीपक सहारे (उम्र 21 वर्ष) का फोन आया कि पीड़िता के घरवाले लौट रहे हैं, जिसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए।
🔹 कानूनी कार्रवाई

पीड़िता की शिकायत पर थाना चिल्हाटी में अपराध क्रमांक 84/25 धारा 331(3), 75(2), 78(1), 3(5) बीएनएस एवं धारा 7 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल, एएसपी ऑप्स देवचरण पटेल, तथा एसडीओपी ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक संजय मेरावी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
🔹 पुलिस की तत्परता से मिली सफलता

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों का पता लगाया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना को स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को जब्त किया गया।
पुलिस ने विधिवत गिरफ्तारी प्रक्रिया पूरी करते हुए दोनों आरोपियों को 29 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ