जिले की खड़गांव पुलिस ने अपनी तत्परता और सक्रिय कार्रवाई से भेड़ चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल और चोरी गई एक भेड़ भी बरामद की है।
घटना का विवरण
दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को ग्राम कमानसूर के जंगल क्षेत्र में भेड़ चोरी की घटना सामने आई। भेड़ मालिक भुनेश्वर कुमार धनकर ने थाना खड़गांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26-27 अक्टूबर की रात लगभग 1 बजे कुछ अज्ञात लोग उनके बाड़े से भेड़ चोरी कर ले जा रहे थे। उन्होंने शोर सुनकर एक आरोपी को मौके पर पकड़ लिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए।
सुबह होने पर आरोपी के साथी अपने साथी को छुड़ाने के लिए वापस डेरा पहुंचे, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच के बाद पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बरामदगी और कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों से दो मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 08 AB 7795 और CG 04 KV 6882) तथा चोरी की गई भेड़ को बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी के दौरान भेड़ के शोर मचाने पर उसका गला दबाकर मार दिया गया था और शव जंगल में फेंक दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. धरमु नेताम, पिता भैयालाल नेताम, उम्र 40 वर्ष, निवासी गुबियागढ़
2. धर्मेंद्र कुमार कौडे, पिता फुलसिंग कौडे, उम्र 25 वर्ष, निवासी पेदुर
3. मुरलीराम कावडे, पिता भारतलाल कावडे, उम्र 26 वर्ष, निवासी पेदुर
4. दुवार सिंह सलामे, पिता हट्टे सिंह सलामे, उम्र 39 वर्ष, निवासी पुसेवाड़ा
5. हरसिंह कुमेटी, पिता फिरतु राम कुमेटी, उम्र 40 वर्ष, निवासी गुबियागढ़
सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 79/25, धारा 303(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया।
इसे भी देखे 👉 प्रेम प्रसंग के विवाद ने ली युवक की जान | छछानपाहरी में गोवर्धन पूजा की रात हुआ वारदात मोहला मानपुर
पलटवार में भेड़ मालिकों पर भी मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि भेड़ मालिकों द्वारा आरोपी को पकड़कर डेरा में रखे जाने और उससे मारपीट करने की जानकारी मिलने पर आरोपी की पत्नी की लिखित रिपोर्ट पर भेड़ मालिकों के खिलाफ भी मारपीट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इस त्वरित कार्रवाई से खड़गांव पुलिस ने न केवल चोरी का खुलासा किया बल्कि अपराधियों को जेल तक पहुँचाने में भी सफलता हासिल की।
इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी खड़गांव निरीक्षक संजय कुमार यादव ने किया, जो पुलिस अधीक्षक वाय.पी. सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मानपुर प्रशांत कुमार सिंह पैकरा के निर्देशन में संपन्न हुई।
#MohlaManpurPolice #KhargaonPolice #SheepTheftCase #ChhattisgarhNews #PoliceAction #CrimeUpdate #MandlaNews #RajnandgaonJail #LawAndOrder #BreakingNews
0 टिप्पणियाँ