Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गौरा-गौरी विवाह उत्सव बना लोक संस्कृति का पर्व, मानपुर में उमड़ा जनसैलाब

NBPNEWS/मोहला - मानपुर/27 अक्टूबर 2025
मानपुर के कोसाराव पारा (गौरा चौक) में प्रति वर्ष आयोजित होने वाले पारंपरिक गौरा-गौरी विवाह महोत्सव का इस वर्ष भव्य रूप से 15वां वर्ष पूरा हुआ। आयोजन का संचालन बाल कृष्ण गणेश उत्सव समिति द्वारा किया गया। समिति के अध्यक्ष ऋषभ ठाकुर ने बताया कि यह परंपरा पिछले 14 वर्षों से निरंतर जारी है। करवा चौथ के अवसर पर गौरा-गौरी एवं गणपति जी की मूर्ति स्थापना के साथ इस तेरह दिवसीय महोत्सव की शुरुआत हुई थी।
पारंपरिक गाजे-बाजे और आतिशबाजी के साथ निकली बारात

लक्ष्मी पूजा की रात्रि में भगवान शिव (गौरा) और माता पार्वती (गौरी) का विवाह पारंपरिक रीति-रिवाजों से संपन्न हुआ। गड़वा बाजे की मधुर धुन और आतिशबाजी के बीच निकली भव्य बारात ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। गाँव की माताएं-बहनें छत्तीसगढ़ी लोक गीतों के माध्यम से गौरा-गौरी के मंगलगीत गाती रहीं, जिनमें छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा और संस्कृति की झलक स्पष्ट दिखी।
भाई दूज के अवसर पर शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण कराया गया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर गौरा-गौरी को विदाई दी। विसर्जन के साथ ही महोत्सव का समापन हुआ।

गोवर्धन पूजा पर हुआ भव्य रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता

महोत्सव के समापन अवसर पर रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
परिणाम इस प्रकार रहे —

सामूहिक नृत्य:
🥇 प्रथम – माता के महिमा डांस परिवार (डोमहाटोला, खैरागढ़)
🥈 द्वितीय – जय माँ बंजारी डांस ग्रुप (जिला शक्ति)
🥉 तृतीय – बस्तरिया डांस ग्रुप (अंतागढ़)

युगल नृत्य:
🥇 प्रथम – खिलावन व करीना (खैरागढ़)
🥈 द्वितीय – मिताली व दामिनी (गिधाली)
🥉 तृतीय – दामिनी सालू सेन (घोरदा)

एकल नृत्य:
🥇 प्रथम – पिंकी बंजारे (डोंगरगांव)
🥈 द्वितीय – संजू रावटे (जबकसा, मानपुर)
🥉 तृतीय – अवनी देवांगन (मानपुर)
आयोजन में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की रही सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोजेश शाह मंडावी, जिला पंचायत सदस्य सुशीला भंडारी, जनपद उपाध्यक्ष देवानंद कौशिक, मदन लाल साहू, मनीष निर्मल, राजू टांडिया, प्रकाश मिश्रा, सरपंच शकुंतला घावड़े, उपसरपंच दिनेश शाह मंडावी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आयोजन समिति में संरक्षक अविनाश सेन, प्रशांत मरकाम, कोषाध्यक्ष सत्यव्रत सिन्हा, उपाध्यक्ष वरुण बघेल, सचिव राहुल मालेकर, सहसचिव शैलेन्द्र यादव सहित अनेक युवाओं का सराहनीय योगदान रहा।
अध्यक्ष ऋषभ ठाकुर ने महोत्सव की सफलता के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, कर्मचारियों और नगरवासियों का आभार व्यक्त किया तथा अगले वर्ष और अधिक भव्य आयोजन का संकल्प लिया।
लोक संस्कृति की पहचान बना गौरा-गौरी महोत्सव

गौरा-गौरी विवाह महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि यह छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति, सामूहिकता और परंपरागत मूल्यों को सहेजने का भी माध्यम बन चुका है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह आयोजन अब मानपुर की सांस्कृतिक पहचान बन गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ