NBPNEWS/ मोहला, 27 अक्टूबर 2025। थाना मोहला पुलिस ने चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग चोरों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से ₹35,700 नगद, कपड़े और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
घटना का विवरण
थाना मोहला क्षेत्र की एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपने पति के इलाज के लिए ₹90,000 नकद रकम (500-500 रुपये के नोटों में) घर की अलमारी में रखी थी। दिनांक 28 सितंबर 2025 को जब वह अपने पति का ऑपरेशन कराने दुर्ग गई और बाद में अलमारी खोली, तो पूरी रकम गायब मिली। अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की आशंका पर महिला ने थाना मोहला में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर अपराध क्रमांक 102/25 धारा 305(ए), 331(4), 3(5) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस की तत्परता से खुला मामला
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने गांव के कुछ नाबालिग लड़कों पर नजर रखी। पुलिस ने पाया कि वे अचानक महंगे कपड़े, मोबाइल और पटाखे आदि पर अनावश्यक खर्च कर रहे थे। शक के आधार पर जब उनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने चोरी की वारदात को स्वीकार किया।
इसे भी देखे 👉 प्रेम प्रसंग के विवाद ने ली युवक की जान | छछानपाहरी में गोवर्धन पूजा की रात हुआ वारदात मोहला मानपुर
पुलिस ने तीनों नाबालिगों से कुल ₹35,700 नगद, एक मोबाइल फोन और कपड़े बरामद किए। आगे की कार्रवाई के तहत तीनों विधि से संघर्षरत बालकों को न्यायिक रिमांड पर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वाय. पी. सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल, एसडीओपी ताजेश्वर दीवान और थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चंद्रा के नेतृत्व में की गई।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक ताज खान, प्रधान आरक्षक जयलाल भास्कर, प्रधान आरक्षक ओंकार सिंह, आरक्षक रामनारायण, आरक्षक चालक थामेन्द्र साहू और आरक्षक मुकेश ध्रुव की भूमिका सराहनीय रही।
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी ने इस सफलता को टीमवर्क और त्वरित एक्शन का परिणाम बताया है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों में रखी बड़ी नकदी की सुरक्षा सुनिश्चित करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
0 टिप्पणियाँ