मानपुर बस स्टैंड के समीप शनिवार को ग्रामीणों एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे-930 पर जोरदार धरना प्रदर्शन और चक्काजाम किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि झलमला (बालोद) से कोहका (महाराष्ट्र बॉर्डर) तक बनने वाला नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य कुछ माह पहले ही पूरा हुआ था, लेकिन मात्र छह महीनों में ही पूरी सड़क गड्ढों से भर गई है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सड़क निर्माण में भारी घोटाला और लापरवाही की गई है। कांग्रेसजनों ने बताया कि इससे पहले भी दो बार चक्काजाम कर फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से विरोध जताया गया था, लेकिन अब तक न तो गड्ढों की मरम्मत हुई और न ही निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया गया।
हादसों से उबल पड़ा जनाक्रोश
बीते सप्ताह इस सड़क पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया। शुक्रवार को जाबकसा नदी के पास पिचिंग के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से एक युवक की मौत हो गई थी। वहीं शाम को मल्हार मोड़ के पास बाइक और भारी वाहन की टक्कर में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने मृतक परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने और एक सप्ताह में सड़क की मरम्मत करने की मांग की है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर सुधार कार्य नहीं हुआ, तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।
हाइवे प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक
धरने के दौरान नेशनल हाईवे विभाग के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर लापरवाही और मिलीभगत का आरोप लगाया। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि “आप लोग केवल दिखावे के लिए आते हैं, जबकि सड़क पर हर दिन लोग जान गंवा रहे हैं। न कहीं चेतावनी बोर्ड लगे हैं, न ही गड्ढों को भरा गया है।”
स्थिति बिगड़ती देख मानपुर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर एक सप्ताह का समय मांगा, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम समाप्त किया।
ठेकेदार के खिलाफ FIR की मांग
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों और कांग्रेसजनों ने नेशनल हाईवे-930 के ठेकेदार कन्हैया लाल अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। इसको लेकर पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा गया। जब पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही तो प्रदर्शनकारी मानपुर थाने में नारेबाजी करने लगे। बाद में एडिशनल एसपी श्री पटेल की समझाइश से स्थिति सामान्य हुई।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग
इस आंदोलन में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष निर्मल, ब्लॉक अध्यक्ष लछू साबले, जिला पंचायत सदस्य सुशील भंडारी, पूर्व मंडी अध्यक्ष अवध चुरेन्द्र, जिला कांग्रेस महामंत्री उपेंद्र मिश्रा, जनपद सदस्य रावेन्द्र मांझी, राजू पोटाई, चाणक्य मेरिया, सरपंच सुखू राम मंडावी, रामदास जाड़े, रिशभ ठाकुर, सदा राम कोमरे, सुरेश गंधर्व, तनुज मंडल, मोनू मंडावी, अजित खान, सुजित बाला, सागर सिन्हा, निखिल यादव, नितेश दानी, कप्पी नुरेटी, अरिहंत जैन, छोटखान, डमरू पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ