Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों को दिया विशेष मार्गदर्शन


NBPNEWS/मोहला, 15 नवंबर 2025
जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा आज हाईस्कूल दिघवाड़ी, हायर सेकंडरी कोरामटोला एवं कुम्हारी विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों, उपस्थिति रजिस्टर, शिक्षण कार्य की गुणवत्ता तथा विद्यालय परिसर की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव एवं विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन, उत्तर लेखन कौशल, मॉडल पेपर के अभ्यास तथा नियमित अध्ययन पर विशेष जोर देने की सलाह दी।
अधिकारी ने कहा कि “बोर्ड परीक्षा जीवन का महत्वपूर्ण चरण है, इसे तनाव नहीं बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और तैयारी के साथ देना चाहिए।"

विद्यालयों में उल्लास, आपार, जाति प्रमाणपत्र से संबंधित दस्तावेजों एवं छात्रवृत्ति प्रक्रियाओं का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों को और बेहतर बनाने हेतु शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं से शिक्षण योजनाओं की प्रगति, विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता, विषयवार परिणामों और कमजोर छात्रों के लिए विशेष कक्षाओं के संचालन की जानकारी भी ली गई।

जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन को साफ–सफाई, अनुशासन, नियमित उपस्थिति तथा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को और सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक सुझाव दिए।
दिनभर चले निरीक्षण कार्यक्रम ने विद्यार्थियों और शिक्षकों में उत्साह का संचार किया तथा उन्हें आगामी परीक्षाओं के लिए और अधिक प्रेरित किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ