जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में भेड़ चोरी और मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक छुरा और एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की है। त्वरित कार्रवाई के लिए पाटन खास चौकी पुलिस की सराहना की जा रही है।
घटना कैसे हुई?
ग्राम मिंदीआड़ा, जिला कच्छ (गुजरात) के निवासी श्याम रबारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पिछले छह वर्षों से महाराष्ट्र बॉर्डर और मोहला-मानपुर क्षेत्र में अपने साथियों के साथ भेड़ चराता है।
21 नवंबर 2025 की शाम करीब 5 बजे उसके नौकर सुरज बैगा ने एक भेड़ के लापता होने की सूचना दी। श्याम रबारी अपने बड़े भाई मंगा रबारी के साथ मोटरसाइकिल से उसकी तलाश में ग्राम डंडासुर की ओर निकला।
जैसे ही वे डंडासुर से वासड़ी जाने वाले कच्चे रास्ते के पास पहुँचे, उन्होंने देखा कि तीन लोग पेड़ के पास भेड़ को काटकर उसका सिर और धड़ अलग कर रहे थे। पूछताछ करने पर आरोपियों ने दोनों भाइयों को गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया।
आरोपी इंद्र कुमार नेताम ने लोहे के छुरे से मंगा रबारी पर हमला किया, जिससे उसकी पीठ और बाएं हाथ में गंभीर चोटें आईं। घायल मंगा रबारी मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। आरोपी कटे हुए भेड़ को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
कुछ देर बाद चरवाहा समुदाय के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और घायल को वासड़ी अस्पताल पहुंचाया। घटना के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 195/2025 दर्ज करते हुए भेड़ चोरी, मारपीट, हत्या के प्रयास सहित बीएनएस की धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
पुलिस अधीक्षक वाय.पी. सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल तथा अंबागढ़ चौकी एसडीओपी ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। निरीक्षक अश्वनी राठौर (थाना अम्बागढ़ चौकी) और चौकी प्रभारी पाटन खास गणेश यादव के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार आरोपी
1. इंद्र कुमार नेताम (45 वर्ष) — निवासी ग्राम डंडासुर
2. पवन कुमार यादव (35 वर्ष) — निवासी ग्राम डंडासुर
3. अर्जुन सिंह लाउत्रे (30 वर्ष) — निवासी ग्राम डंडासुर
पूछताछ में मुख्य आरोपी इंद्र कुमार नेताम ने घटना में प्रयुक्त छुरा पेश किया, जिसे पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में जब्त किया। वहीं अर्जुन लाउत्रे के कब्जे से एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई।
आरोपियों का अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम की सराहना
इस पूरी कार्रवाई में चौकी पाटन खास पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की है।
0 टिप्पणियाँ