Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिला स्तरीय रैम्प संवेदनशीलता कार्यशाला का सफल आयोजन, उद्यमिता विकास की ओर बड़ा कदम

 

मोहला, 27 नवम्बर 2025।

मोहला–मानपुर जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने और स्थानीय उद्यमियों को योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से निटकॉन लिमिटेड द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के सहयोग से जिला स्तरीय रैम्प संवेदनशीलता कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला 23 से 26 नवम्बर तक मानपुर रोड, विद्युत कार्यालय के पास, मोहला में आयोजित हुई, जिसमें प्रतिदिन 30-30 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में जिले के युवा उद्यमियों, व्यवसायियों तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर सरकारी योजनाओं, तकनीकी प्रक्रियाओं, वित्तीय सहायता और आधुनिक उद्यम विकास के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम के प्रमुख वक्ताओं ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

उद्घाटन एवं समन्वय — हेमंत गजेंद्र

उद्यमिता विकास कार्यक्रम के प्रशिक्षक गजेंद्र ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए रैम्प योजना के उद्देश्य और उद्यमिता विकास के आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

एमएसएमई योजनाएँ — सुरेन्द्र देशमुख

निटकॉन लिमिटेड के एकल संपर्क अधिकारी देशमुख ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों से संबंधित योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

मुख्य अतिथि संबोधन — लीला केरकेट्टा

महिला एवं बाल विकास विभाग से आई मुख्य अतिथि  केरकेट्टा ने महिलाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को मजबूत आर्थिक इकाई के रूप में विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया।

एमएसएमई पंजीकरण — विश्वास तिवारी

उद्यमिता विकास कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक तिवारी ने उद्यम आधार पंजीकरण की प्रक्रिया, लाभ और ऑनलाइन पंजीकरण के चरणों की विस्तृत जानकारी देकर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।

दुर्घटनाओं से आक्रोशित मानपुर रहा सोमवार को बंद

https://youtu.be/IF8Fyqa55Ts

कार्यशाला में शामिल प्रमुख विषय

• सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम पंजीकरण व इसके लाभ

• पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, खाद्य प्रसंस्करण योजना और रैम्प योजना

• विपणन एवं बिक्री रणनीतियाँ

• महिला उद्यमिता पर प्रेरक सत्र

• स्थानीय उद्योग विस्तार की संभावनाएँ

कार्यशाला की प्रमुख उपलब्धियाँ

प्रतिभागियों में वित्तीय साक्षरता और उद्यम पंजीकरण की समझ बढ़ीन, नए उद्योग स्थापित करने को लेकर आत्मविश्वास में वृद्धि, युवाओं और महिलाओं में स्वरोजगार के प्रति उत्साह विकसित ,सरकारी योजनाओं से जुड़ने की जागरूकता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी

कार्यक्रम का समापन निटकॉन लिमिटेड की टीम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। चार दिवसीय कार्यशाला ने स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को प्रोत्साहन देने और ग्रामीण-शहरी दोनों क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दर्ज की।

मोहला–मानपुर जिले में ऐसे आयोजन निरंतर स्थानीय प्रतिभाओं को सशक्त बनाने और क्षेत्र में आर्थिक विकास को गति देने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ