Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बस स्टैंड पर जानलेवा हमला—एयरगन से युवक को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

NBPNEWS/खड़गांव - मोहला, 20 नवंबर 2025। 
खड़गांव थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लालदास दुग्गा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। आई.पी.एस. वाय.पी. सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-अं. चौकी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल और एसडीओपी प्रशांत कुमार पैकरा के मार्गदर्शन पर खड़गांव थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार यादव की टीम ने पूरे प्रकरण का सफल खुलासा किया।
बस स्टैंड के पास आरोपी ने की थी एयरगन से फायरिंग

प्रार्थिया ईश्वरी पटेल, निवासी टंकीपारा खड़गांव ने थाना खड़गांव में लिखित शिकायत दी कि 19 नवंबर की दोपहर लगभग 4 बजे उनका बड़ा भाई जीवन पटेल खड़गांव साप्ताहिक बाजार की ओर जा रहा था। उसी दौरान बस स्टैंड के पीपल पेड़ के पास निवासी लालदास दुग्गा ने बहाना बनाकर उससे विवाद किया और मौके पर ही अपनी चिड़िया मारने वाली एयरगन से उस पर गोली चला दी।
एयरगन से छूटा छर्रा जीवन पटेल की पीठ में धंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर घायल को तत्काल खड़गांव अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से स्थिति गंभीर होने पर उसे मोहला अस्पताल रेफर किया गया।

प्रकरण दर्ज — आरोपी पर जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट की धाराएँ लागू
शिकायत पर थाना खड़गांव में अपराध क्र. 84/2025 दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध निम्न धाराओं में मामला कायम किया गया—

धारा 109(1), भारतीय न्याय सहिता 2023

धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट

पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर वैज्ञानिक अधिकारी की उपस्थिति में घटना में प्रयुक्त एयरगन और गोली का छर्रा बरामद कर जब्त किया। प्रार्थिया सहित प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई — आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया

विवेचना के दौरान आरोपी लालदास दुग्गा का अपराध सिद्ध पाए जाने पर पुलिस ने उसे 20 नवंबर 2025 को दोपहर 2:30 बजे विधिवत गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दी गई।
आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर माननीय न्यायालय ने जेल वारंट जारी करते हुए उसे जिला जेल राजनांदगांव भेजने के आदेश दिए।

खड़गांव पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका

पूरे प्रकरण में खड़गांव थाना टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से आरोपी को कम समय में गिरफ्तार कर घटना का सफल खुलासा किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम की कार्रवाई की सराहना की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ