राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर औंधी थाना परिसर में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ क्षेत्र के युवा, महिलाएं, पुरुष एवं जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। आयोजन स्थल देशभक्ति के नारों और उत्साह से गूंज उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत औंधी बस स्टैंड से हुई, जो दौड़ते हुए थाना परिसर तक पहुंची। प्रतिभागियों ने इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, सद्भावना और भाईचारे का संदेश दिया।
दौड़ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
पुरुष वर्ग में —
🏆 पहला स्थान प्रियांश शेंडे,
🥈 दूसरा स्थान वैदान्त किरंगे,
🥉 तीसरा स्थान सुमित तिग्गा ने प्राप्त किया।
वहीं महिला वर्ग में —
🏆 पहला स्थान सुरेखा मतलामे,
🥈 दूसरा स्थान हुमेश्वरी उर्वसा,
🥉 तीसरा स्थान वेदिका भुआर्य को मिला।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी सतीश साहू, प्रिंसिपल शेखुराम साहू, कंचन माला, पुष्पा आत्राम, राजू ठाकुर, घसिया नाग, चंदन उसारे, हरिशंकर मिश्रा, कनक राणा, भानु रावटे, संतोष कोटपरिया, राजेश मेश्राम, कांति तारम, बालकृष्ण मेश्राम सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
इस अवसर पर थाना प्रभारी सतीश साहू ने सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करते हुए कहा —
“सरदार पटेल ने जिस दूरदृष्टि और दृढ़ निश्चय से देश को एकता के सूत्र में पिरोया, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। एकता ही हमारे देश की असली शक्ति है, जिसे हमें हर परिस्थिति में बनाए रखना चाहिए।”
राष्ट्रीय एकता दिवस के इस आयोजन ने न केवल क्षेत्र में देशभक्ति की भावना को प्रबल किया, बल्कि समाज में एकजुटता और सहयोग की मिसाल भी पेश की।
0 टिप्पणियाँ