Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेमौसम बारिश से किसानों की कमर टूटी, धान की फसल चौपट — मुआवजा की मांग पर अड़े किसान

NBPNEWS/मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, 31 अक्टूबर 2025।
तहसील अंबागढ़ चौकी के ग्राम सोनसायटोला के किसानों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। कीट प्रकोप से पहले ही कमजोर हुई फसल अब लगातार हो रही बारिश के कारण पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। खेतों में खड़ी धान की फसलें पानी में डूब गई हैं और कटाई के लिए तैयार फसलें जमीन पर गिर चुकी हैं, और कटे हुए फसल पानी में डूब कर सड़ने लगी है।
ग्रामवासियों ने इस गंभीर स्थिति को लेकर अनुविभागीय अधिकारी मोहला- अंबागढ़ चौकी को आवेदन सौंपा है। किसानों का कहना है कि 25 अक्टूबर से जारी भारी बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है। फसल खराब होने के कारण गांव के अधिकतर किसान भारी आर्थिक संकट और कर्ज के बोझ में दब गए हैं।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में फसल का सर्वेक्षण (निरीक्षण) करवाकर उचित मुआवजा और राहत राशि दी जाए, ताकि वे अपने नुकसान की भरपाई कर सकें और अगली फसल की तैयारी कर सकें।
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है, जिससे धान के दाने सड़ने लगे हैं, फसल बेचने योग्य भी नहीं रही। कई किसानों ने बैंकों से कर्ज लेकर खेती थी, जो अब उनकी चिंता का बड़ा कारण बन गया है।
लगातार हो रही बारिश ने न सिर्फ खेतों को बल्कि किसानों की उम्मीदों को भी भिगो दिया है। कर्ज में डूबे किसान अब शासन-प्रशासन से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस संकटग्रस्त हालात में कितनी जल्दी किसानों की मदद के लिए कदम उठाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ