मोहला, 4 नवंबर 2025। राजधानी रायपुर के बुधेश्वर मंदिर भवन, बुढ़ा तालाब में आयोजित 1st M.R. छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप – 2025 (महापौर ट्रॉफी) में मोहला के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया।
मोहला के अजय यादव ने प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी, वहीं खुमेंद्र निषाद ने चौथा स्थान हासिल किया। मोहला से चार युवा इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रायपुर पहुंचे थे, जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम और लगन से जिले का मान बढ़ाया।
अजय यादव ने जीत के बाद मोहला वासियों के सहयोग और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा,
“यह जीत मेरे गांव और क्षेत्र के लोगों के प्यार व उनके सहयोग का परिणाम है। मैं आगे और कड़ी मेहनत कर नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करना चाहता हूं।”
इस आयोजन में प्रदेशभर से कई बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन शाम 6 बजे हुआ और पुरस्कार वितरण रात 10 बजे संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन और दी गोल्ड जिम, रायपुर के सहयोग से किया गया।
मोहला क्षेत्र में अजय यादव की इस उपलब्धि से खुशी की लहर है। स्थानीय युवाओं ने इसे प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि अजय जैसे खिलाड़ियों से अब गांव के युवा भी फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित होंगे।#MahapaurTrophy2025 #AjayYadav #MohlaPride #ChhattisgarhBodybuilding #RaipurEvent #FitnessGoals #YouthInspiration #BodybuildingChampionship #KhumendraNishad #MohlaTalent
0 टिप्पणियाँ