NBPNEWS/मोहला मानपुर, 19 मार्च 2025। खड़गांव पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भटगांव का है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
**क्या है पूरा मामला?**
ग्राम योगापारा भटगांव निवासी लक्ष्मण बोगा ने 17 मार्च को थाना खड़गांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन मोहन्तीन बाई की शादी ग्राम तुयेदण्ड महामाया निवासी भावसिंग गावडे के साथ हुई थी। दोनों पिछले 20 वर्षों से भटगांव में रहकर मजदूरी कर रहे थे।
होली के दिन, 14 मार्च की शाम करीब 5:30 बजे, जब लक्ष्मण अपनी बहन और जीजा से मिलने गया, तब उसने देखा कि भावसिंग गावडे अपनी पत्नी मोहन्तीन बाई से मुर्गा नहीं बनाने को लेकर झगड़ रहा था। देखते ही देखते, आरोपी ने हत्या की नीयत से कुल्हाड़ी से मोहन्तीन बाई पर हमला कर दिया, जिससे उसके बाएं आंख और कान के नीचे गंभीर चोट आई।
घटना के बाद घायल महिला को मोहला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे राजनांदगांव और फिर डी.के.एस. अस्पताल रायपुर रेफर कर दिया गया।
**आरोपी पुलिस की गिरफ्त में**
पीड़िता के भाई ने घटना के तीन दिन बाद, 17 मार्च को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और आरोपी भावसिंग गावडे (40 वर्ष) को 18 मार्च को ग्राम तुयेदण्ड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया, और उसके बयान के आधार पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली, जिसे उसने खेत की मेड में छिपा दिया था।
आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद पुलिस ने उसे 18 मार्च की शाम 6:30 बजे गिरफ्तार कर लिया और 19 मार्च को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
**पुलिस टीम की विशेष भूमिका**
इस कार्रवाई में निरीक्षक संजय कुमार यादव, उपनिरीक्षक विसेंलाल कंवर, प्रधान आरक्षक रमेश कोरेटी, प्रधान आरक्षक तुमेन्द्र रात्रे और आरक्षक राहुल सिंह की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक वाय.पी. सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत पैकरा के मार्गदर्शन में यह त्वरित कार्रवाई की गई।
**पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी घरेलू हिंसा या आपराधिक गतिविधियां होती हैं, तो वे तुरंत स्थानीय थाने में सूचना दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।**
0 टिप्पणियाँ