NBPNEWS/मोहला मानपुर, 19 मार्च 2025। जिले के मोहला प्रखंड अंतर्गत ग्राम राणाटोला में मंगलवार की शाम बजरंग दल के विस्तार को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य संगठन को मजबूती प्रदान करना और अधिक से अधिक युवाओं को बजरंग दल से जोड़ना था। इस दौरान संगठन की कार्ययोजना, उद्देश्यों और विस्तार संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
**बैठक में युवाओं ने दिखाया उत्साह**
राणाटोला में आयोजित इस बैठक में ग्राम के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और संगठन के विस्तार में अपनी रुचि दिखाई। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के मोहला प्रखंड अध्यक्ष भीष्मदेव मंडावी ने की, जबकि जिला कार्याध्यक्ष टेकराम भंडारी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में टेकराम भंडारी ने कहा कि बजरंग दल हिंदू समाज की सुरक्षा, संस्कृति और धर्म के संरक्षण के लिए काम कर रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे संगठन के उद्देश्यों को समझें और इसमें सक्रिय रूप से भाग लें।
**संगठन विस्तार पर हुई चर्चा**
बैठक में बजरंग दल के विस्तार के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई। युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाने, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर देने की बात कही गई। साथ ही, संगठन की आगामी कार्ययोजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
**बैठक में मौजूद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता**
बैठक में जिला बालोपासना प्रमुख वेंकटेश कोठरी, जिला सह संयोजक खोमन कुंभकार, चिम्मन सोनवानी, जिला महाविद्यालय प्रमुख त्रिलोक कुंभकार, खंड संयोजक दुष्यंत कुंभकार, खंड सह संयोजक पुष्पेंद्र कुंभकार, जिला सत्संग प्रमुख प्रमोद राजपूत, प्रखंड बालोपासना प्रमुख ओमप्रकाश कुंभकार, तेज प्रकाश यदु, बजरंग दल जिला संयोजक सुनील सोनी, ग्राम राणाटोला के ग्राम संयोजक खेमचंद कृशाने और ग्राम सह संयोजक बिरेंद नेताम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
**युवाओं को संगठन से जोड़ने का आह्वान**
बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि बजरंग दल का उद्देश्य समाज में धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी मूल्यों को बढ़ावा देना है। इसके लिए अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संगठन में अनुशासन, सेवा और राष्ट्रभक्ति को प्राथमिकता दी जाती है और युवा इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
**संगठन के कार्यों को गति देने की योजना**
बैठक के अंत में युवाओं को संगठित कर क्षेत्र में धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, भविष्य में और भी बैठकें आयोजित कर संगठन को मजबूत करने के प्रयास किए जाएंगे।
**बजरंग दल का उद्देश्य और भविष्य की योजनाएं**
इस बैठक में तय किया गया कि बजरंग दल आगे युवा सशक्तिकरण, गौ रक्षा, सामाजिक सेवा और धार्मिक आयोजनों पर विशेष ध्यान देगा। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गईं और संगठन के विस्तार के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती और हिंदू समाज के हित में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।
0 टिप्पणियाँ