NBPNEWS/मोहला-मानपुर, 9 मार्च 2025। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की 38वीं वाहिनी द्वारा मानपुर ब्लॉक के ग्राम दोरबा में सिविक एक्शन कार्यक्रम और निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना और स्वच्छता एवं नशामुक्ति के प्रति जागरूक करना था।
### **ग्रामीणों को दी गई निःशुल्क चिकित्सा सुविधा**
कार्यक्रम के दौरान डॉ. दिलीप सी और डॉ. पुनीत भगत (सहायक सेनानी, चिकित्सा अधिकारी) तथा आईटीबीपी की मेडिकल टीम ने ग्रामीणों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की। इस दौरान जरूरतमंद मरीजों को आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया, जिसमें मुख्य रूप से बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल थे।
### **मच्छरदानी वितरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान**
गांव में मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए आईटीबीपी के जवानों ने ग्रामीणों को मच्छरदानी वितरित की। इसके साथ ही उन्हें स्वच्छता बनाए रखने और बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
### **नशामुक्ति और स्वच्छता पर विशेष जोर**
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को नशामुक्ति और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने समझाया कि नशे की लत व्यक्ति के स्वास्थ्य और समाज के लिए हानिकारक है। साथ ही, साफ-सफाई और स्वच्छ जल के उपयोग से कई बीमारियों से बचा जा सकता है।
### **आईटीबीपी का जनसेवा में योगदान**
आईटीबीपी के इस प्रयास की ग्रामीणों ने सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं बल्कि सामाजिक सुधार के लिए भी महत्वपूर्ण होते हैं। आईटीबीपी के जवान न केवल सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं, बल्कि समाज के उत्थान में भी योगदान दे रहे हैं।
इस कार्यक्रम में आईटीबीपी के कई अधिकारी और जवान मौजूद थे, जिन्होंने ग्रामीणों को स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। स्थानीय लोगों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे अत्यंत लाभकारी बताया।
0 टिप्पणियाँ