Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

औंधी में संगीता सिंह उपसरपंच निर्वाचित, बोड़ेगांव में टॉस से हुआ फैसला

NBPNEWS/ मोहला मानपुर, 9 मार्च 2025। औंधी और बोड़ेगांव ग्राम पंचायत में उपसरपंच पद के लिए चुनाव संपन्न हुए। औंधी में कांग्रेस की संगीता सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया, जबकि बोड़ेगांव में टॉस के जरिए उपसरपंच का चयन किया गया।  
### **औंधी में कांग्रेस की जीत, संगीता बनीं उपसरपंच**  
ग्राम पंचायत औंधी में उपसरपंच पद के लिए कांग्रेस की संगीता सिंह, भाजपा के राजेश मेश्राम और निर्दलीय प्रत्याशी शौरभ चोपड़ा के बीच मुकाबला हुआ। चुनाव में कुल 13 पंचों और सरपंच ने मतदान किया। परिणामस्वरूप, संगीता सिंह को 10 मत मिले, जबकि भाजपा के राजेश मेश्राम को 3 और शौरभ चोपड़ा को 1 वोट प्राप्त हुआ। भारी बहुमत से जीतने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल देखा गया।  
### **बोड़ेगांव में टॉस से हुआ फैसला, नानेश खोब्रागड़े निर्वाचित**  
बोड़ेगांव ग्राम पंचायत में उपसरपंच पद के लिए भाजपा से नानेश खोब्रागड़े और कांग्रेस से श्रवण देहरी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दोनों प्रत्याशियों को 8-8 मत मिले, जिससे स्थिति बराबरी पर आ गई। नियमानुसार, टाई की स्थिति में टॉस के जरिए फैसला किया गया, जिसमें नानेश खोब्रागड़े विजयी घोषित हुए।  
औंधी और बोड़ेगांव में उपसरपंच चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी जीत का जश्न मनाया। वैसे पार्टी ग्राम पंचायत चुनाव में प्रत्याशी अधिकृत नहीं करती है लेकिन प्रत्याशी उक्त पार्टी से संबंधित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ