Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

खड़गांव में बेटे की हत्या के प्रयास का मामला, आरोपी पिता गिरफ्तार

NBPNEWS/मोहला मानपुर,खड़गांव, 24 मार्च 2025। थाना खड़गांव पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी पिता को राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने बेटे पर टंगिया (कुल्हाड़ी) से जानलेवा हमला किया था, जिससे पीड़ित को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बसंतपुर पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

घटना का विवरण

मामला 21 मार्च 2025 की रात का है। खड़गांव निवासी पीलूराम की बेटी शोभाबती ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह अपनी मां मन्नोबाई और भाई डेविड के साथ घर में थी। रात 10 बजे अचानक डेविड के चिल्लाने की आवाज आई। जब वह और उसकी मां कमरे की ओर गईं तो देखा कि पीलूराम अपने बेटे डेविड पर टंगिया से वार कर रहा था। डेविड के सिर, माथे और दाहिने कान के पास गहरे घाव हो गए थे और खून बह रहा था।

जब मां-बेटी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी, जिससे वे जान बचाकर घर से बाहर भाग निकलीं और पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया। मौके पर पहुंचे खोरबाहरा निषाद और सोनाउ मंडावी समेत अन्य ग्रामीणों ने डेविड को खून से लथपथ हालत में देखा और उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।

गंभीर स्थिति को देखते हुए डेविड को सरकारी अस्पताल मोहला में भर्ती कराया गया, जहां से उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। सिर की हड्डी टूटने के कारण डेविड को एपेक्स अस्पताल और फिर चिन्मय अस्पताल, राजनांदगांव ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पिता ने शराब के नशे में दिया वारदात को अंजाम

परिजनों के अनुसार, पीलूराम बेरोजगार था और शराब पीने का आदी था। उसे पेंशन और आवास योजना से मिलने वाली राशि को शराब पर खर्च करने की लत थी। इसी बात को लेकर घर में अक्सर विवाद होता था। घटना के दिन भी इसी कारण से उसने बेटे की हत्या करने का प्रयास किया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे बसंतपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि पत्नी और बच्चे उससे बातचीत नहीं करते थे और उसे खाना नहीं देते थे, जिससे वह परेशान था और इसी गुस्से में उसने बेटे पर हमला किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर एक खेत से वारदात में इस्तेमाल की गई टंगिया बरामद की।

आरोपी पीलूराम को 23 मार्च को गिरफ्तार कर 24 मार्च को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में राजनांदगांव जिला जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में इनका रहा योगदान

इस पूरी कार्यवाही में  सउनि प्रहलाद वर्मा, थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ,प्रधान आरक्षक रमेश कोरेटी, आरक्षक राहुल सिंह, आरक्षक भूपेंद्र यादव और महिला आरक्षक देवकी देवांगन की विशेष भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक वाय.पी. सिंह के निर्देशन में खड़गांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ