Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गोंड समाज में वर्षों से चला आ रहा विवाद समाप्त, एकता का लिया संकल्प ,तुहपाल आंगा देव ने दिया आशीर्वाद

NBPNEWS/ मोहला-मानपुर (पानाबरस ) 25मार्च 2025। गोंड समाज में पिछले 3-4 वर्षों से लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई थी, जिससे समाज दो गुटों में बंटता जा रहा था। इस बढ़ते तनाव के कारण विवाह से लेकर मृत्यु संस्कार जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही थी, जिससे आम समाजजन बुरी तरह प्रभावित हो रहे थे। कई बार सुलह के प्रयास किए गए, लेकिन वे विफल साबित हुए।  
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गोंड समाज के कुछ वरिष्ठ सदस्यों ने पानाबरस राज के समक्ष इस समस्या को प्रस्तुत किया और मध्यस्थता का मार्ग अपनाने की अपील की। 15 दिसंबर 2024 को पानाबरस में आयोजित बैठक में मोहला-मानपुर क्षेत्र के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में राजा और राज समिति ने इस विवाद को सुलझाने का आश्वासन दिया। इसी कारण 22 दिसंबर 2024 को होने वाले विजयीपुर के विहगम कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया और समाज के सदस्यों को यह भरोसा दिलाया गया था कि पंचायत चुनावों की आचार संहिता समाप्त होने के बाद इस विषय को पानाबरस राज में सुना जाएगा।
**समाज में एकता स्थापित करने का निर्णय**  
निश्चित समयानुसार 16 मार्च 2025 को समाज के सभी पक्षों को राज भूमिक के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी बात रखने का अवसर दिया गया। इस दौरान राजा और राज समिति के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों के वरिष्ठजनों ने आपसी मतभेदों को समाप्त करने पर सहमति जताई और गोंड समाज की परंपरा एवं संस्कृति के अनुसार भाईचारे के साथ रहने का निर्णय लिया। 
इसके साथ ही, समाज के एकीकरण को सार्वजनिक रूप से घोषित करते हुए यह संकल्प लिया गया कि भविष्य में किसी भी प्रकार के विवाद को शांति और आपसी समझ के आधार पर सुलझाया जाएगा।  
 **आने वाले समय में संगठनात्मक सुधार पर सहमति**  
बैठक में यह भी तय किया गया कि 22 मार्च 2025 को देव नीति कर, समाज में संगठनात्मक और तकनीकी त्रुटियों को हल करने के लिए विशेष प्रयास किए गए थे। जहां हजारों की संख्या 150 से अधिक गांव व विकासखंड छुरिया, अं चौकी, मोहला और मानपुर क्षेत्र से आए पीड़ित जिन्हें शादी,छट्टी, मरनी में बहुत समस्या होर रही थी लोगो के शादियां टूट रही थी।
  ऐसे में बड़ी ही उम्मीदों के साथ समाज के आम जन और समाज के सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने इस निर्णय का स्वागत किया और इसे भविष्य के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया।  
वही तुहपाल अंगा देव ने भी इस विषय में सभी को आशीर्वाद दिया और इस निर्णय का स्वागत किया।लोगो अर्जी विनती कर देव का आशीर्वाद लिए।
गोंड समाज के इस महत्वपूर्ण फैसले से समाज में एकता और शांति स्थापित होने की उम्मीद है, जिससे आने वाले समय में समाज का समग्र विकास संभव होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ