Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सट्टा-पट्टी लिखते आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

NBPNEWS/ मोहला-मानपुर 08मार्च 2025। जिले में जुआ और सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना खड़गांव पुलिस और साइबर टीम मोहला ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक सटोरिए को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।  

**गुप्त सूचना पर कार्रवाई**  
पुलिस अधीक्षक वाई.पी. सिंह के मार्गदर्शन में जिले में अवैध जुआ-सट्टे के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। इसी कड़ी में थाना खड़गांव प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार और उनकी टीम ने विशेष अभियान चलाकर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी मंयक उर्फ बिट्टू गुप्ता (32), निवासी खड़गांव को सट्टा-पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।  
**बरामद सामग्री और कानूनी कार्रवाई**  
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक सट्टा-पट्टी, एक डॉट पेन और 1,120 रुपये नकद बरामद किए गए। मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 11/2025, धारा 6, छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। जुर्म गैर-जमानती होने के कारण आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।  
**पुलिस की तत्परता**  
खड़गांव पुलिस ने गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दे दी है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक तुमेंद्र रात्रे, रमेश कोरेटी और आरक्षक मनोज निषाद का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में जुआ और सट्टे के अवैध कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ