NBPNEWS/मोहला मानपुर 8 मार्च 2025। जनपद पंचायत मानपुर में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। पीठासीन अधिकारी श्री अमित नाथ योगी ने जानकारी दी कि निर्वाचित जनपद सदस्यों ने मतदान कर नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन किया।
इस निर्वाचन में पुष्पा मंडावी निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए देवानंद कौशिक (कांग्रेस)और रेनू टांडीया(भाजपा) के बीच मुकाबला हुआ। कुल 15 जनपद सदस्यों में से 10 ने कौशिक के पक्ष में मतदान किया, जबकि टांडीया को 5 मत मिले। इस तरह देवानंद कौशिक 5 मतों के अंतर से उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
जनपद पंचायत मानपुर के इस निर्वाचन को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखा गया। निर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को उनके समर्थकों और स्थानीय नागरिकों ने बधाइयां दीं। जनपद पंचायत के नए नेतृत्व से क्षेत्र के विकास को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं।
पुष्पा मंडावी ने कहा कि वह जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देंगी और पंचायत क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेंगी। वहीं देवानंद कौशिक ने विश्वास दिलाया कि पंचायत के समक्ष आने वाली चुनौतियों का समाधान करने और योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने में वे पूरी मेहनत से काम करेंगे।
जनपद पंचायत मानपुर का यह निर्वाचन शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संपन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ