NBPNEWS/मोहला मानपुर अं चौकी/छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम मोहला अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले को ज्ञापन सौंपा।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव एवं मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के जिला अध्यक्ष मयूर एस. नरांजे और उपाध्यक्ष श्रद्धा गजभिए के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा गया। कर्मचारियों ने बताया कि उनकी दो प्रमुख मांगें हैं—
1. संविलियन की मांग: शिक्षा विभाग में सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
2. वेतन वृद्धि: संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की जाए।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से अपील कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं। इस दौरान जिला सचिव नेहा जोशी, कोषाध्यक्ष यदेश्वर लोधी, संयुक्त सचिव वर्षा प्रधान, मोनिका मंडावी, रिजवाना तबस्सुम, रश्मि वर्मा सहित अन्य संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।
संविदा कर्मचारियों ने सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की अपील की है, ताकि वे शिक्षा व्यवस्था में अधिक मजबूती से योगदान दे सकें।
0 टिप्पणियाँ