NBPNEWS/20 मार्च 2025/ मोहला मानपुर अं. चौकी। खड़गांव थाना क्षेत्र बना क्राइम का गढ़, आए दिन हो रहे है गंभीर अपराध वही पुलिस भी तत्परता से अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है।
थाना खड़गांव पुलिस ने छेड़खानी और हमले के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। यह घटना 16 मार्च 2025 की रात की है, जब दो युवकों ने एक महिला के घर में जबरन घुसकर उस पर हमला किया और छेड़छाड़ की।
**घटना का पूरा विवरण**
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 मार्च की रात पीड़िता अपने पति और दो बच्चों के साथ घर में सोई थी। 16 मार्च की रात करीब 1 बजे गांव के ही दो युवक रमउ परचापी और विकेश मंडावी जबरन दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और कमरे की बिजली बंद कर दी। इसी दौरान, अंधेरे में एक बच्चे का पैर दबने से वह रोने लगा, जिससे पीड़िता की नींद खुल गई। उसने टॉर्च जलाकर देखा तो दोनों आरोपी घर में मौजूद थे। टॉर्च की रोशनी पड़ते ही दोनों मौके से भाग निकले।
हालांकि, आधी रात के करीब 1:30 बजे दोनों आरोपी फिर से लाठी-डंडे के साथ लौटे और दोबारा दरवाजा तोड़कर घर में घुसे। इस बार विकेश मंडावी ने पीड़िता से जबरदस्ती करने की कोशिश की और उसकी छाती दबा दी। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसने उसके कपड़े फाड़ दिए और डंडे से मारने लगा।
जब पीड़िता का पति बीच-बचाव करने आया, तो रमउ परचापी ने उसका गला दबाने की कोशिश की, जबकि विकेश ने पीड़िता को घसीटते हुए कमरे से बाहर लाने का प्रयास किया। दोनों पति-पत्नी हमलावरों से संघर्ष करते रहे और मदद के लिए चिल्लाने लगे। इस बीच, पीड़िता ने विकेश के हाथ से डंडा छीन लिया, जिसके बाद आरोपी ने बेल्ट निकालकर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
#### **पीड़िता की सूझबूझ से आरोपी भागे**
जब पीड़िता ने डंडे से हमला करने की कोशिश की और बचाव के लिए चिल्लाने लगी, तब दोनों आरोपी डरकर भाग निकले। इस दौरान, वे अपनी चप्पल और बेल्ट घर में छोड़ गए, जो बाद में पुलिस के लिए सबूत बने। इस हमले में पीड़िता को नाक, हाथ और कमर में चोटें आईं, जबकि उसके पति के गले और कमर पर गंभीर चोटें आईं।
**गांव की बैठक और पुलिस शिकायत**
घटना के बाद गांव में इस मामले को लेकर बैठक हुई, लेकिन दोनों आरोपी वहां नहीं पहुंचे। इसके बाद, पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
**पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी**
थाना खड़गांव पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपी विकेश मंडावी उर्फ इकेष (22 वर्ष, निवासी दोडगापारा, कोसमी) को 18 मार्च 2025 को शाम 5:50 बजे राजनांदगांव के खेरथा बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत हिरासत में भेज दिया गया है।
वहीं, दूसरा आरोपी रमउ परचापी अब भी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
**जांच में इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका**
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, सउनि जगमोहन कुंजाम, प्रधान आरक्षक रमेश कोरेटी, प्रधान आरक्षक तुमेंद्र रात्रे, आरक्षक राहुल सिंह, आरक्षक उमेंद्र पिस्दा और आरक्षक भूपेंद्र यादव की विशेष भूमिका रही।
थाना खड़गांव पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। हालांकि, अभी भी एक आरोपी फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार करने की दिशा में पुलिस प्रयास कर रही है। यह घटना न केवल अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस को दर्शाती है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आवश्यक सतर्कता बरतने की जरूरत को भी उजागर करती है। थाना खड़गांव क्षेत्र में आए दिन हो रहे गंभीर अपराध पुलिस के चुनौती बन गई है। ऐसे में अपराध रोकने के लिए पुलिस को विशेष पहल कर ग्रामीणों को जागरूक और थाना में अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक संसाधन को बढ़ाने की शख्त आवश्यक है।ज्यादा से ज्यादा पेट्रोलिंग बढ़ाने की आवश्यकता है।
0 टिप्पणियाँ