Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ग्राम पंचायत मोहला में बाजार नीलामी संपन्न, 11.60 लाख में तय हुआ ठेका

NBPNEWS/22 MARCH 2025/मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी। ग्राम पंचायत मोहला के साप्ताहिक हाट बाजार की नीलामी बीते शुक्रवार को पंचायत भवन में दोपहर 2 बजे संपन्न हुई। नीलामी प्रक्रिया में कई ठेकेदारों ने भाग लिया, जिसमें सबसे ऊंची बोली ईश्वर राजपूत द्वारा 11 लाख 60 हजार रुपए की लगाई गई। पंचायत प्रशासन द्वारा इस बोली को अंतिम रूप से स्वीकृति दी गई और बाजार ठेका ईश्वर राजपूत के नाम पर तय हुआ।  
**बाजार नीलामी प्रक्रिया**  
ग्राम पंचायत मोहला द्वारा साप्ताहिक बाजार का ठेका नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से दिया जाता है, जिससे पंचायत को राजस्व प्राप्त होता है और बाजार की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती है। इस नीलामी में क्षेत्र के कई ठेकेदारों ने भाग लिया, जिनमें से सबसे अधिक बोली लगाने वाले को बाजार संचालन का अधिकार दिया गया।  
नीलामी के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच गजेंद्र पूरामें, उप सरपंच हेमंत ठाकुर, अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी प्रक्रिया सार्वजनिक रूप से आयोजित की गई, जिससे सभी इच्छुक ठेकेदारों को समान अवसर प्राप्त हो सके।  

**अन्य सुविधाओं की भी हुई नीलामी**  
ग्राम पंचायत मोहला द्वारा सिर्फ साप्ताहिक हाट बाजार ही नहीं, बल्कि मंगलवार को लगने वाले बाजार (हथरी), वाहन पार्किंग, सामुदायिक शौचालय की भी नीलामी की गई। इन सभी व्यवस्थाओं को ठेके पर देने से पंचायत को अच्छी आमदनी होगी, जिससे स्थानीय विकास कार्यों को गति मिलेगी।  

ग्राम पंचायत का कहना है कि इस नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से बाजार को व्यवस्थित किया जाएगा और व्यापारियों व ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।  
 **नीलामी से पंचायत को होगा आर्थिक लाभ**  
ग्राम पंचायतों की आय का प्रमुख स्रोत बाजार नीलामी, दुकानों का किराया और अन्य स्थानीय संसाधनों का प्रबंधन होता है। इस बार 11.60 लाख की नीलामी राशि पंचायत के लिए महत्वपूर्ण राजस्व साबित होगी, जिससे पंचायत द्वारा स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़क मरम्मत और अन्य विकास कार्यों में इसे खर्च किया जाएगा।  
 
ग्राम पंचायत मोहला द्वारा आयोजित साप्ताहिक बाजार और अन्य सुविधाओं की नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें ईश्वर राजपूत को 11.60 लाख रुपए में ठेका दिया गया। पंचायत प्रशासन को उम्मीद है कि यह व्यवस्था बाजार संचालन को बेहतर बनाएगी और पंचायत की आय में वृद्धि करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ