Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भक्त माता कर्मा जयंती आतरगांव (अं चौकी)में धूमधाम से मनाई जाएगी

अं चौकी/19 मार्च 2025। भक्त माता कर्मा जयंती का आयोजन इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया जाएगा। यह उत्सव 25 मार्च 2025, मंगलवार को ग्राम आतरगांव में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर शोभायात्रा, कलश यात्रा, आरती, पूजन और प्रसादी वितरण का भव्य आयोजन किया गया है।  
 **उत्सव में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति**  
भक्त माता कर्मा जयंती कार्यक्रम में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल होंगे। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक इन्द्रशाह मंडावी उपस्थित रहेंगे, जबकि जनपद सदस्य खेमलाल साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा, विशेष अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य नेहरू रजक, ग्राम आतरगांव की सरपंच हेमलता अमेला, कांग्रेस कमेटी की महामंत्री लता साहू, मंडल अध्यक्ष मेहत्तर राम साहू, पंडरीतराई के उपाध्यक्ष आसकरण साहू, सचिव सुखदेव साहू, संरक्षक रोहिदास साहू, आतरगांव के अध्यक्ष मानसिंह साहू, उपाध्यक्ष डोमन लाल साहू, कोषाध्यक्ष सुकनंदन साहू, सचिव पुजारी लाल साहू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।  
इसके अतिरिक्त, मचान्दुर के अध्यक्ष कुंजलाल साहू, सचिव नरसिंग साहू, माहुद-मचान्दुर के सरपंच परमेश्वर खरे, गोर्राटोला की सरपंच उषा बाई, बुटाकसा की सरपंच हमेश्वरी, पांगरी के अध्यक्ष संतोष साहू भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे।  
**कार्यक्रम का समय और प्रमुख आयोजन**  
भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर दिनभर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें साहू समाज के समस्त जन बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।  
1. **शोभा एवं कलश यात्रा** – प्रातः 11 बजे निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे। 

2. **आरती एवं पूजन** – दोपहर 3 बजे भक्त माता कर्मा की आरती और विशेष पूजन संपन्न होगा।  
3. **अतिथि स्वागत, संबोधन एवं सामाजिक परिचय** – दोपहर 4 बजे अतिथियों का स्वागत किया जाएगा और समाजिक परिचय का आयोजन होगा।  
4. **प्रसादी एवं खिचड़ी वितरण** – संध्या 5 बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा।  
### **समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं भक्त माता कर्मा**  
भक्त माता कर्मा साहू समाज की एक प्रमुख आराध्य देवी हैं, जिनका जीवन समर्पण, सेवा और भक्ति का प्रतीक रहा है। उनका संदेश समाज को एकजुटता, धार्मिकता और सद्भावना की प्रेरणा देता है। हर वर्ष साहू समाज द्वारा उनकी जयंती धूमधाम से मनाई जाती है, ताकि नई पीढ़ी उनके आदर्शों को आत्मसात कर सके।  
### **समाज की भागीदारी से होगा भव्य आयोजन**  
इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ग्रामीण साहू समाज आतरगांव के सचिव पुजारी लाल साहू ने दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए साहू समाज के सभी सदस्य तन-मन-धन से सहयोग कर रहे हैं।  

भक्त माता कर्मा जयंती के इस भव्य आयोजन में साहू समाज के सभी सदस्य, ग्रामवासी और श्रद्धालु आमंत्रित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ