Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हार्ड कोर नक्सल कमांडर लोकेश सलामे के गृह ग्राम आमाकोडो में आईटीबीपी ने आयोजित किया सिविक एक्शन प्रोग्राम

NBPNEWS/मोहला-मानपुर, 10 मार्च 2025। 44वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की सीओबी आमाकोडो द्वारा बीते  09 मार्च को आदिवासी बाहुल्य ग्राम आमाकोडो में सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना था।  
गौरतलब है कि आमाकोडो गांव वर्तमान में सक्रिय माओवादी लोकेश सलामे का गांव है, जहां विकास कार्यों को बढ़ावा देने और ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आईटीबीपी द्वारा यह पहल की गई।  
## **ग्रामीणों को वितरित किए गए आवश्यक संसाधन**  
सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को खेती-बाड़ी के औजार जैसे गैंती, फावड़ा, खुरपी, छाता, साइकिल, सिलाई मशीन, वाटर फिल्टर, 500 लीटर का पानी टैंक और बर्तन वितरित किए गए। इन संसाधनों से ग्रामीणों को दैनिक जीवन में सहूलियत मिलेगी और उनकी आजीविका को मजबूती मिलेगी।  
## **निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता**  
मेडिकल कैंप के दौरान डॉ. सागर ओफालकर (चिकित्सा अधिकारी, आईटीबीपी) और उनकी टीम ने ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की एवं आवश्यकतानुसार दवाइयों का वितरण किया। गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता बढ़ाई गई और लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया।  
## **नशामुक्ति पर विशेष जोर**  
इस अवसर पर ग्रामीणों को नशामुक्ति का संदेश दिया गया। आईटीबीपी अधिकारियों ने शराब, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों से दूर रहने की अपील की। युवाओं को समझाया गया कि नशा न केवल उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उनके परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है।  
## **आईटीबीपी अधिकारियों की अहम भूमिका**  
कार्यक्रम में सहायक सेनानी नारंजे प्रवीण हरीदास और सीओबी आमाकोडो के अधिकारियों एवं जवानों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। ग्राम आमाकोडो के पटेल ऋषि राम की देखरेख में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।  
इस कार्यक्रम से न केवल ग्रामीणों को आवश्यक सुविधाएं मिलीं, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति उनकी जागरूकता भी बढ़ी। आईटीबीपी का यह प्रयास क्षेत्र में शांति, विकास और विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ