Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: 75 दिनों की जांच के बाद SIT ने 1200 पन्नों की चार्जशीट पेश की

NBPNEWS / बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए बहुचर्चित पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में विशेष जांच दल (SIT) ने 75 दिनों की गहन जांच के बाद 1200 से अधिक पन्नों की चार्जशीट बीजापुर व्यवहार न्यायालय में पेश की है। इस चार्जशीट में 762 पन्नों का चालान और 479 पन्नों की कैश डायरी शामिल है। जांच के दौरान पुलिस ने साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपित सुरेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके के खिलाफ विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की है।  
    कैसे हुआ था हत्याकांड?
1 जनवरी 2025 की रात ठेकेदार सुरेश चंद्राकर समेत चार आरोपियों ने मिलकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे ठेकेदार के घर के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया था।  
जब अगले दिन तक मुकेश का कोई सुराग नहीं मिला, तो बीजापुर के पत्रकारों ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और 2 जनवरी की शाम आरोपी ठेकेदार के घर के सेप्टिक टैंक से मुकेश का शव बरामद किया। महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था।  
      SIT की गहन जांच
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था। SIT ने घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की और कई महत्वपूर्ण सुराग जुटाए। पुलिस ने पहले ही प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि इस हत्याकांड से जुड़े कई अहम तथ्य जांच में सामने आए हैं।  

अब चार्जशीट दाखिल होने के बाद सभी की निगाहें न्यायालय की आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ