Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मोहला जिले में एक माह के भीतर 10 शिक्षकों पर गिरी गाज, एक बर्खास्त

NBPNEWS/मोहला मानपुर अं चौकी, 11 मार्च 2025। जिले में शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बीते एक माह में आठ शिक्षकों और एक लिपिक को निलंबित किया गया है, जबकि एक शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। विभाग की सख्ती का मुख्य कारण शिक्षकों की लापरवाही, शराब सेवन, अनुशासनहीनता और अन्य गड़बड़ियों को लेकर मिली शिकायतें हैं। शिक्षा सत्र के अंतिम चरण में पहुंचने के चलते विभाग ने यह कार्रवाई की है ताकि शिक्षकों की जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।  
**कोंडागांव दुर्घटना मामले में दो शिक्षक निलंबित, तीन की वेतन वृद्धि रोकी**  

मोहला ब्लॉक के केंवटटोला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक बिना अनुमति लिए 19 जनवरी को विद्यार्थियों को बस्तर भ्रमण पर ले गए थे। इस दौरान एक शिक्षक राजकुमार भुआर्य की दुर्घटना में मृत्यु हो गई और कई विद्यार्थी घायल हो गए थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने जांच के बाद प्रधान पाठक भीमराव बारसागड़े और संकुल समन्वयक विष्णुराम साहू को निलंबित कर दिया। इसके अलावा, लापरवाही के चलते शिक्षकों दिलीप गोरे, बलवन हिरवांनी और कोकिला मंडावी की वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी गई है।  

**शराब सेवन के आरोप में चार निलंबित, एक पर विभागीय जांच जारी**  

गुरु का दर्जा पाने वाले कुछ शिक्षक अनुशासनहीनता की सभी हदें पार कर रहे हैं। जिले में चार कर्मचारियों को शराब सेवन के आरोप में निलंबित किया गया है, जिनमें एक लिपिक भी शामिल है।  
**मानपुर ब्लॉक:** प्राथमिक शाला बिरुपारा (संकुल केंद्र सिवनी) के शिक्षक देवलूराम जुरेशिया को शराब सेवन के आरोप में निलंबित किया गया।  
पालेभट्ठी प्राथमिक शाला शिक्षक रोहित कुमार गोटे का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे शराब पीकर चिकन बनवा रहे थे। उन्हें निलंबित किया गया। खास बात यह है कि गोटे को तीन साल में तीन बार निलंबित किया जा चुका है और अब उन पर विभागीय जांच चल रही है।  

**मोहला ब्लॉक:** पूर्व माध्यमिक शाला कुम्हली के शिक्षक पूरनलाल कंवर को अनुपस्थित रहने पर नोटिस दिया गया था, लेकिन वे जवाब देने शराब के नशे में कार्यालय पहुंचे, जिससे उन्हें निलंबित कर दिया गया।  
**अंबागढ़ चौकी ब्लॉक:** हाई स्कूल बूटाकसा के सहायक ग्रेड-3 पुलस्य कुमार साव को स्कूल में अनुपस्थित रहने और शराब सेवन के कारण निलंबित किया गया।

**मानपुर में लापरवाही पर तीन शिक्षक निलंबित, बीईओ से अभद्रता के आरोप पर कार्रवाई**  

मानपुर ब्लॉक में शिक्षकों की कमी के बावजूद वहां अनुपस्थित रहने और लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर सख्त कदम उठाया गया है।  

**प्राथमिक शाला सेन्डावाही:** शिक्षक संजीव कुमार साहू को लगातार अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित किया गया।  
**प्राथमिक शाला सहपाल:** प्रधान पाठक घुरऊ राम मंडावी को स्कूल में गैरहाजिर रहने की शिकायत पर निलंबित किया गया। घुरऊ राम 4 फरवरी 2025 से 07 फरवरी 2025 और 10 फरवरी 2025 को बिना लिखित सूचना के अनुपस्थित रहने की वजह से कार्यवाही हुई है। वही साल के 365 दिन में 56 दिन अनुपस्थित रहे थे। तो विभाग को कार्यवाही करने में इतनी देरी क्यों हुई क्या इससे पहले मंडावी से जवाब मांगा गया होगा?

**पूर्व माध्यमिक शाला चोरिया फुलकोड़ो:** शिक्षक श्रीहरि को खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में निलंबित किया गया। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, इस मामले में कोई स्पष्ट वीडियो प्रमाण नहीं मिला है और कुछ लोग इस निलंबन को बीईओ द्वारा अपने बचाव में की गई कार्रवाई मान सवाल खड़ा कर रहे हैं । 

### **चार साल से अनुपस्थित शिक्षक विजय कुमार लोनहारे बर्खास्त**  

मानपुर ब्लॉक के प्राथमिक शाला मदनटोला में पदस्थ शिक्षक विजय कुमार लोनहारे को विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। वे वर्ष 2021 से बिना किसी सूचना के स्कूल से अनुपस्थित चल रहे थे। विभाग ने कई बार नोटिस जारी कर जवाब मांगा, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए दो सदस्यीय जांच समिति गठित की गई, लेकिन शिक्षक लोनहारे ने जांच में भी सहयोग नहीं किया। चार साल की अनुपस्थिति और गैर-जवाबदेही के चलते शिक्षा विभाग ने उन्हें बर्खास्त करने का निर्णय लिया।  
### **कड़ी कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप**  

शिक्षा विभाग द्वारा की गई इन कार्रवाइयों से जिले के शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग का कहना है कि सत्र के अंतिम चरण में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं। भविष्य में भी शिक्षकों की लापरवाही, अनुशासनहीनता और गैरहाजिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  

**– शिक्षा विभाग की सख्ती के चलते जिले में अनुशासन बहाली की उम्मीद जताई जा रही है।**

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ