Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पिता ने बेटे पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, एम्बुलेंस और डीजल के लिए भटकते रहे परिजन

NBPNEWS/ 22 मार्च 2025/ मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी। खड़गांव थाना क्षेत्र के ढोढरी गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने ही बेटे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना बीते शुक्रवार की रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है।  
हमले में घायल युवक की पहचान डेविड कुमार जाड़े (पुत्र पीलू राम जाड़े)के रूप में हुई है। हमले के दौरान डेविड के सर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद परिजनों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज उपरांत मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया है।
 **हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं**  
घटना के बाद आरोपी पिता पीलू राम जाड़े मौके से फरार हो गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पिता ने अपने ही बेटे पर इतनी गंभीर हमला क्यों किया। पुलिस इस मामले में परिजन के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करते ही जांच में जुटेगी।
घायल युवक की मां के अनुसार, जब हमला हुआ, तब पूरा परिवार घर में सो रहा था, डेविड एक कमरे में दूसरे कमरे में मां और बेटी सो रहे थे।बेटी जब शौच जाने के लिए उठी तो बगल वाले कमरे से आवाज आने लगी तब मां बेटी कमरे के बाहर गए तो आरोपी पिता कुल्हाड़ी के साथ बाहर निकला और आते ही कहा "तुम लोगों का भी ज्यादा हो रहा है बताता हु" इतने में मां बेटी जान बचा कर पड़ोस में भागे। अचानक हुई इस घटना से घरवाले सहम गए और डेविड को गंभीर अवस्था में देख तुरंत ग्रामीणों के माध्यम से अस्पताल ले गए।  

 **पुलिस ने किया MLC**
घटना की सूचना मिलते ही मोहला पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल डेविड कुमार का MLC (मेडिको-लीगल केस) दर्ज किया। खड़गाव थाना क्षेत्र का मामला होने की वजह से केस स्थानांतरित किया जाएगा।
 **गांव में दहशत, जांच में जुटी पुलिस**  
इस घटना के बाद ढोढरी गांव में भय और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, पिता-पुत्र के बीच पहले भी कुछ विवाद हुआ था। होली के दिन प्रधानमंत्री आवास योजन से मिले पैसों का दुरुपयोग करते हुए आरोपी दारू पी पी कर घूम रहा है जिसकी डेविड ने जमकर विरोध किया था , नतीजन बीते रात मौका देखकर आरोपी पिता ने अपने बेटे को कुल्हाड़ी से मारा। वही यह हमला अचानक हुआ, जिससे पूरा परिवार और गांव स्तब्ध है।  

खड़गांव थाना प्रभारी ने कहा कि परिजनों के शिकायत के उपरांत जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
 **इलाज जारी, स्थिति गंभीर**  
चिकित्सकों के अनुसार, डेविड कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है, क्योंकि सिर पर कुल्हाड़ी का वार हुआ है। समय रहते अस्पताल पहुंचाने के कारण उसकी जान बच गई, लेकिन अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। प्रारंभिक तौर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला में इलाज हुआ तदोपरांत राजनादगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। 
***इमरजेंसी सेवा की खुली पोल***
एम्बुलेंस की कमी की दंश झेल रहे मोहला अस्पताल में परिजनों को घंटों तक एम्बुलेंस के लिए भटकना पड़ा ( स्टाफ के अनुसार एम्बुलेंस राजनादगांव मरीज लेकर गई है) आखिरकार प्राइवेट वाहन के माध्यम से मरीज डेविड को ले जाया गया ! दूसरी ओर मरीज के जा रहे प्राइवेट गाड़ी को डीजल के लिए मशक्कत करनी पड़ी रात में जिला मुख्यालय की एकमात्र पेट्रोल पंप को संचालक द्वारा नहीं खोला गया पुलिस और ग्रामीणों ने बार बार दरवाजा खटखटाया फिर भी किसी ने खोलने की जुगत नहीं की, आखिरकार मोहला थाना उप निरक्षक ताज मुहम्मद खान ने हरकुटुंभ स्थित पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप को खुलवाया और परिजनों के पास पैसे न होने पर जिम्मेदारी से स्वयं के पैसों से प्राइवेट वाहन में ईंधन डीजल डलवाए। जिसके बाद ही मरीज के गाड़ी को रवाना किया गया। इन सब में लगभग एक घंटा का समय लगा । अगर समय पर एम्बुलेंस या डीजल मिल पाता तो मरीज पहले ही मेडिकल कॉलेज पहुंच पाता।ऐसे में एम्बुलेंस या इमरजेंसी सेवा के लिए डीजल पेट्रोल न मिल पाना गंभीर सवाल खड़ा करता है, किसी तरीके से अनहोनी होती तो इसका जिम्मेदार कौन होता प्रशासन, परिजन या पंप संचालक?
इस घटना ने पूरे इलाके को चौंका दिया है कि कैसे एक पिता ने अपने ही बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं, घायल डेविड कुमार की हालत पर सभी की नजरें टिकी हैं, और उसके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ