Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में शपथ ग्रहण समारोह, नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने ली शपथ


अंबागढ़ चौकी, 18 मार्च 2025। जिले की एकमात्र "नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी" में सोमवार को नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का "शपथ ग्रहण समारोह" आयोजित किया गया। नगर के "बस स्टैंड परिसर में दोपहर 12 बजे" आयोजित इस समारोह में नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी सहित 15 पार्षदों ने अपने पद और कर्तव्यों के प्रति निष्ठा की शपथ ली।  
शपथ ग्रहण समारोह में रिटर्निंग अधिकारी डॉ. हेमेंद्र भूआर्य ने अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी और सभी नव निर्वाचित पार्षदों को संवैधानिक पद की शपथ दिलाई। इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।  
 **शपथ ग्रहण में नागरिकों का उत्साह**  
नगर पंचायत के शपथ ग्रहण समारोह में नागरिकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बड़ी संख्या में नगरवासियों ने इस समारोह में भाग लिया और नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं।  
 **विकास कार्यों को लेकर प्रतिबद्धता**  
शपथ ग्रहण के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कहा कि वे नगर के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे। उन्होंने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सड़क निर्माण, बाजार व्यवस्था और अन्य नागरिक सुविधाओं में सुधार लाया जाएगा।  
नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के 15 पार्षदों ने भी नगर के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प लिया।  
**प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी**  
इस अवसर पर नगर प्रशासन के अधिकारी, नगर पंचायत के कर्मचारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, और स्थानीय नागरिकों ने उपस्थित होकर नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं।  
शपथ ग्रहण समारोह के सफल आयोजन के बाद नगरवासियों ने **नई नगर पंचायत से बेहतर प्रशासन और समृद्धि की उम्मीद जताई**।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ