Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नव पदस्थ कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने संभाला पदभार, विकास कार्यों में गुणवत्ता का दिया संदेश


NBPNEWS/मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, 29 अक्टूबर 2024 – जिले की नव नियुक्त कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने सोमवार को अपने पद का कार्यभार संभालते हुए अधिकारियों के साथ पहली बैठक की। 2016 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रीमती प्रजापति इससे पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक के पद पर कार्यरत थीं। उनके पास पशुपालन विभाग की उप सचिव और बेमेतरा, बलरामपुर, कोरिया जिलों में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में भी कार्य करने का अनुभव है। 

पदभार ग्रहण करते समय वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका आत्मीय स्वागत किया। श्रीमती प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ परिचय बैठक की, जिसमें उन्होंने सभी विभागों की कार्य योजना और प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे टीम भावना के साथ मिलकर कार्य करें और शासन की योजनाओं और विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। 

इसके बाद, कलेक्टर ने जिला कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया और कर्मचारियों से बातचीत कर उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जिले के विकास कार्यों में समर्पण और उत्कृष्टता का आह्वान करते हुए कहा कि सभी विभाग एकजुट होकर जिले को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करें। 
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, जिला परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, और डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ