सचिव श्री मौर्य ने महाराष्ट्र सीमा से हो रही अवैध गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखने के निर्देश दिए, जिसमें खासकर शराब तस्करी रोकने के लिए सघन जांच का आह्वान किया गया। जिले को नशा मुक्त बनाने के प्रयास के तहत मेडिकल स्टोर्स में नशीली गोलियों की बिक्री पर कड़ी निगरानी और शिक्षा विभाग के सहयोग से जागरूकता अभियान शुरू करने की बात कही गई। इसके अतिरिक्त, स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच नशा मुक्ति अभियान चलाने की योजना पर चर्चा हुई। नशे का अवैध व्यापार करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने बैठक में अधिकारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि दीपावली के दौरान पटाखा दुकानों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। साथ ही, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की धर-पकड़ की कार्रवाई और पशु मालिकों को उचित समझाइश देने के निर्देश भी दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने पुलिस अधिकारियों को नागरिकों के प्रति शिष्ट व्यवहार रखने का निर्देश दिया और किसी भी परिस्थिति में अमर्यादित आचरण से बचने की सलाह दी। उन्होंने अधिकारियों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सतर्कता बरतने का आग्रह किया।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ