Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ का दो दिवसीय धरना प्रदर्शन

NBPNEWS/21 अक्टूबर/मोहला मानपुर अं चौकी: जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ, रायपुर (पंजीयन क्रमांक 6685) के आह्वान पर दो दिवसीय आंदोलन की शुरुआत की। जिले की 19 सहकारी समितियों के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, लेखापाल, लिपिक, विक्रेता, चौकीदार और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी आंदोलन में शामिल हुए और धरना प्रदर्शन करते हुए अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। कर्मचारियों की हड़ताल के कारण जिले की सभी 19 सहकारी समितियों और उनके द्वारा संचालित राशन दुकानों में ताले लटके रहे। इसके साथ ही सहकारी समिति द्वारा संचालित गैस एजेंसियां भी बंद रहीं।
आंदोलन से किसानों को धान पंजीयन और रबी फसल हेतु खाद-बीज वितरण में परेशानी का सामना करना पड़ा। कई किसान समितियों के चक्कर लगाते दिखे लेकिन हड़ताल के कारण उन्हें खाद-बीज नहीं मिल सका। कुछ समितियों में संचालित बचत बैंक की सेवाएं भी प्रभावित हुईं, जिससे खाता धारकों को खाली हाथ लौटना पड़ा।

जिला संघ के अध्यक्ष भाईलाल देवांगन ने जानकारी दी कि संघ की तीन सूत्रीय लंबित मांगों के समर्थन में 22 अक्टूबर 2024 को मां छुरिया माता मंदिर प्रांगण में धरना प्रदर्शन के बाद दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री, रजिस्ट्रार और खाद्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती है, तो 4 नवंबर 2024 से सभी समिति कर्मचारी रायपुर में अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ