NBPNEWS/13 अक्टूबर/जिला मोहला मानपुर अं चौकी:: मोहला के नव दुर्गा राजस्थानी थाली भोजनालय पर स्थानीय निवासियों ने बासा भोजन परोसने का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर विवाद हुआ। लंबे समय से शिकायतों का सामना कर रहे, इस भोजनालय में रविवार को मोहला निवासी कन्हैया सिंह राजपूत और सुरजीत ठाकुर ने भिंडी की सब्जी रात 8 बजे मंगवाई, जिसका मूल्य ₹70 था। हालांकि, जब उन्होंने सब्जी का स्वाद चखा, तो उसे बासा पाया गया। इससे नाराज होकर दोनों तुरंत भोजनालय पहुंचे और संचालक से शिकायत करते हुए कड़ी नाराजगी जताते हुए विवाद हुआ। उन्होंने भोजनालय की इस लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन को अवगत कराते हुए सील करवाने की बात कही।
वनांचल के ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इस भोजनालय के खिलाफ शिकायतें आई हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि भोजनालय में दिन की सब्जी रात में और दिन की रोटी रात में परोसी जाती है, जबकि भुगतान पूरा लिया जाता है। इस लापरवाही से स्थानीय निवासियों की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, जिससे वे आक्रोशित हैं।
यह भोजनालय मोहला के बस स्टैंड पर स्थित है, जन्हा जिले भर के लोग समय समय पर खाना खाते है। चूंकि छेत्र भोले भाले वानाचाल वासियों का है, सीधे साधे रवैए को देखते हुए राजस्थानी थाली भोजनालय लंबे समय से छेत्र वासियों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर अपना गल्ला भर रहे है। वही साफ सफाई के मामले में अपनी गंदगी भी सड़क पर डाल देते है जिससे राहगीरों को आने जाने में समस्या होती है।
ग्रामीणों ने भोजनालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि संचालक अपने लाभ के लिए लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बावजूद अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। अब ग्रामीण प्रशासन से जल्द करेंगे शिकायत और भोजनालय को बंद करवाने की मांग करेंगे।
0 टिप्पणियाँ