Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

छात्र आंदोलन करने को मजबूर, 25% रिजल्ट देने वाले स्व लाल श्याम शाह महाविद्यालय मोहला में मूलभूत सुविधाओं की कमी, निष्क्रिय कॉलेज प्रशासन व जनभागीदारी समिति


NBPNEWS/14अक्टूबर /मोहला मानपुर अं चौकी ::जिला मुख्यालय मोहला में स्थित स्व. लाल श्याम शाह महाविद्यालय के छात्र कई बुनियादी सुविधाओं की कमी से परेशान होकर आंदोलन की तैयारी में हैं। वर्षों से महाविद्यालय में अनेक समस्याएं उत्पन्न हो चुकी हैं, जिनके समाधान के लिए छात्रों ने बार बार महाविद्यालय प्रशासन और स्थानीय विधायक इंद्रशाह मंडावी से संपर्क किया है, परंतु समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।  
मुख्य समस्या महाविद्यालय की पढ़ाई के स्तर से जुड़ी है, जहां परीक्षा परिणाम मात्र 25% है। इससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है। साथ ही, भवन की कमी के चलते महाविद्यालय के परिसर में नवीन कन्या महाविद्यालय भी संचालित हो रहा है, जिससे कक्षाएं दो अलग-अलग शिफ्टों में लगानी पड़ती हैं। इस शिफ्ट व्यवस्था के कारण दूर से आने वाले छात्र समय पर नहीं पहुंच पाते और नियमित कक्षाएं नहीं ले पा रहे हैं।
महाविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। वर्षों से खराब पड़ा वाटर फिल्टर अभी तक ठीक नहीं किया गया है। वही स्टाफ रूम में लगे वाटर प्यूरीफायर में जीवास्म देखने को मिला है, जिससे पानी अशुद्ध और बदबूदार हो चुका है। जिसकी वजह से शुद्ध पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है।

प्रशासनिक लापरवाही का आलम यह है कि महाविद्यालय एक अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई का संदेश देते मोहला के प्रशासनिक कार्यालयों के इर्द गिर्द सफाई करने वाले, महाविद्यालय परिसर में सफाई की स्थिति दयनीय है। चपरासी की कमी के कारण परिसर में नियमित सफाई नहीं हो पाती, जिससे गंदगी फैल रही है।
इसके अलावा, एनईपी 2020 के लागू होने के बाद प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं के लिए पुस्तकों की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। बिना पुस्तकों की पढ़ाई करनी पढ़ रही है, वही जिले के अन्य महाविधायल में पुस्तके उपलब्ध है तो यहां क्यों नही। वही समय सारिणी भी अव्यवस्थित है, जिससे कक्षाएं सुचारू रूप से नहीं चल पा रही हैं। छात्रों का कहना है कि इन समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो वे मजबूरी में आंदोलन का सहारा लेंगे। 

निष्क्रिय जनभागीदारी समिति 
महाविद्यालय में बीते 15 अगस्त को जनभागीदारी समिति का गठन हो चुका है लेकिन निष्क्रियता का ये आलम की, छात्रों को अपनी समस्याओ को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन करना पड़ रहा है।
आपको बता दे की कॉलेज का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष केवल 25% तक सीमित रहा है, जिसमे बी एस सी प्रथम वर्ष में 172 छात्रों में मात्र 08 पास हुए थे। बी एस सी द्वितीय वर्ष 83 में से 40 छात्र, बी एस सी तृतीय में 76 में 13 छात्र पास हुए थे। दूसरी शाखा बी ए प्रथम में 162 में से 13 पास, बी ए द्वितीय में 95 में 48, बी ए तृतीय में 49 में 28, वही बीकॉम प्रथम में 30 में 12,बीकॉम द्वितीय में 03 में 03 और बीकॉम तृतीय में 11 में 09 पास हुए हैं। दूसरी ओर गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज मोहला में बीएससी प्रथम में 45 में 18 लोग बीए प्रथम में 36 में 23 छात्राएं पास हुई है! 
यह स्थिति दर्शाती है कि महाविद्यालय में न केवल शैक्षिक बल्कि बुनियादी सुविधाओं की कमी है, जिससे छात्रों का भविष्य और शिक्षा प्रभावित हो रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ