Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

छात्रावास अधीक्षक परीक्षा के लिए रूट चार्ट जारी, परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना - मोहला

NBPNEWS/13 सितम्बर /मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी:: जिले में 15 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियों पर केंद्रित है, जिसे व्यापम द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए एक विस्तृत रूट चार्ट जारी किया है ताकि परीक्षा केंद्रों तक आसानी से पहुंचा जा सके। इस परीक्षा के लिए 5502 परीक्षार्थियों हेतु 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 
परीक्षार्थियों को जिन मार्गों का उपयोग करना है, उन्हें विस्तार से बताया गया है। विकासखंड अंबागढ़ चौकी में स्थित सोनसायटोला परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थी, जो राजनांदगांव, मोहला, दल्ली-राजहरा से आ रहे हैं, उन्हें अम्बागढ़ चौकी हाईवे के हाथीकन्हार से सोनसायटोला मार्ग का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। इसी प्रकार, बालक हायर सेकेंडरी बांधाबाजार परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थी बांधाबाजार से 1 किलोमीटर दूर ढाढूटोला मार्ग का प्रयोग करेंगे। कौड़ीकसा परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थियों को मुख्य मोहला-मानपुर मार्ग का उपयोग करना होगा, जो अंबागढ़ चौकी से 8 किलोमीटर और मोहला से 17 किलोमीटर की दूरी पर है।
मोहला विकासखंड के खड़गांव परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए अंबागढ़ चौकी से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए शेरपार हाईवे का सुझाव दिया गया है। वहीं, औंधी-मानपुर की ओर से आने वाले परीक्षार्थियों को पानाबरस, कोरल दंड और अन्य मार्गों से होते हुए खड़गांव पहुंचने का मार्ग बताया गया है। पानाबरस परीक्षा केंद्र मोहला से 13 किलोमीटर दूर है, जिसके लिए परीक्षार्थी मुख्य मोहला-मानपुर मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। रेंगाकठेरा परीक्षा केंद्र के लिए परीक्षार्थी मोहला से गोटाटोला मार्ग से विजयपुर होकर अपने केंद्र तक पहुंच सकते हैं।
इसी प्रकार, कोर्रामटोला परीक्षा केंद्र मोहला से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और परीक्षार्थियों को मोहला-खड़गांव मार्ग का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। दल्ली राजहरा से आने वाले परीक्षार्थी खड़गांव से एकटकन्हार होकर अपने केंद्र पर पहुंच सकते हैं। गोटाटोला परीक्षा केंद्र पर जाने वाले परीक्षार्थी दनगढ़-सोमाटोला मार्ग और मोहला-मानपुर मार्ग का प्रयोग कर अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकते हैं। 
जिला प्रशासन ने व्यापम परीक्षा के नोडल अधिकारी श्री अविनाश ठाकुर के नेतृत्व में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की है। परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। असुविधा से बचने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स, जैसे एक्स (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर रूट चार्ट का पीडीएफ अपलोड कर दिया गया है।
इस तरह की तैयारियों से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि परीक्षार्थी बिना किसी परेशानी के अपने परीक्षा केंद्र तक समय पर पहुंच सकें और परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ