Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उमरपाल में बच्चों को मिली स्पोर्ट्स ड्रेस और लिए न्यौता भोज का आनंद

NBPNEWS/1 सितंबर 2024/मोहला मानपुर: मोहला विकास खंड के सुदूर वनांचल में स्थित कंदाड़ी संकुल के ग्राम उमरपाल में, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के 49 बच्चों को शिक्षकों के मार्गदर्शन और पालकों के सहयोग से स्पोर्ट्स ड्रेस वितरित की गई। ये ड्रेस बच्चे सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और शनिवार के साथ-साथ स्पोर्ट्स एवं अन्य गतिविधियों में पहनेंगे। ड्रेस वितरण के इस आयोजन से उमरपाल के बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला, और यह उनकी एक नई पहचान का प्रतीक बनेगा।

इस अवसर पर बीते शनिवार को उमरपाल के ग्रामीण मोहन कोमरे ने स्वेच्छा से बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन किया। इस भोज में बच्चों को चावल, दाल, सब्जी और पूड़ी का स्वादिष्ट भोजन परोसा गया। भोज में बच्चों के साथ-साथ एसएमसी के अध्यक्ष नरेश कुमार, नागसिंह, सीएसी केवल साहू, शाला के प्रधान पाठक संतराम कुंजाम, तारा ठाकुर, शिक्षक लोचन सलामे, जोहित मरकाम, अशोक ठाकुर, सुभानसिंह, और ट्यूटर महिमा सहित कई ग्रामीण भी उपस्थित रहे। 

यह आयोजन बच्चों के लिए न केवल उत्साहवर्धक रहा, बल्कि ग्रामीणों के बीच सहयोग और सद्भावना का भी परिचायक बना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ