NBPNEWS/31 अगस्त/मोहला: राष्ट्रीय स्तर पर संचालित उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले के कुशल प्रशिक्षकों के लिए दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 29 और 30 अगस्त 2024 को मोहला में हुआ। इस कार्यशाला में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को आगामी कार्ययोजना, उल्लास साक्षरता केंद्र के संचालन, मॉनिटरिंग, और वोलंटियर शिक्षकों के माध्यम से असाक्षरों को साक्षर बनाने की तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया गया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप, 15 वर्ष से अधिक उम्र के उन सभी लोगों को शिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है, जो किसी कारणवश पढ़ाई से वंचित रह गए हैं। कार्यशाला के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया और विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला राजेंद्र देवांगन ने प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रेरित किया और जिले के असाक्षरों को साक्षर बनाने का संकल्प दिलाया।
जिला साक्षरता नोडल अधिकारी दरवन बोगा ने जानकारी दी कि जिले के सभी पंचायतों में सर्वेयर द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है और उल्लास ऐप पर ऑनलाइन प्रविष्टि की जा रही है। साथ ही, स्वयंसेवी शिक्षकों की पहचान कर उन्हें प्रशिक्षित करने का कार्य भी शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।
कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन, जिला नोडल दरवन बोगा, ब्लॉक नोडल केवल साहू, और मास्टर ट्रेनर मलेश मालेकर सहित जिले के तीनों विकासखंडों के बीआरजी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ