Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

तहसीलदार ने युवक को सैंडल से पीटा, गाड़ी को साइड देने में लेट होने पर तहसीलदार ने दिखाई दादागिरी


NBPNEWS/ 14 अगस्त 2024 मोहला। मानपुर तहसील में पदस्थ तहसीलदार संध्या नामदेव का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। उनकी कार्यशैली को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे उन्हें न तो न्यायालय का भय है और न ही कानून का। निजी भूमि के नामांतरण से लेकर गरीब किसान के साथ दुर्व्यवहार का नया आरोप लगा है। 

विडियो देखने के लिए लिंक को दबाए,👇



### **किसान पर बरसाए सैंडल:**

घटना मानपुर विकासखंड के तोलूम गांव की है, जहां एक आदिवासी किसान पर तहसीलदार ने बीच सड़क पर सैंडल से हमला किया। सोमवार देर शाम भर्रीटोला निवासी तरुण मंडावी (25) और उनके साथ तीन मजदूर ट्रैक्टर से मानपुर मुख्यालय से गांव लौट रहे थे। इस दौरान तहसीलदार संध्या नामदेव अपनी कार खुद चला रही थीं और पीछे से आ रही थीं। ट्रैक्टर ड्राइवर कार का हॉर्न नहीं सुन सका, जिससे नाराज होकर तहसीलदार ने अपनी कार ट्रैक्टर के सामने अड़ा दी। साइड न देने के आरोप में तहसीलदार ने तरुण मंडावी पर सैंडल से हमला कर दिया।
तहसीलदार के इस आक्रामक व्यवहार को देखकर वहां मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। तरुण और अन्य मजदूर अपनी जान बचाने के लिए ट्रैक्टर छोड़कर जंगल में भाग गए। इसके बाद तहसीलदार ने पुलिस को बुलाकर ट्रैक्टर को जब्त करवा दिया। इस मामले की जानकारी जब जिला प्रशासन को मिली तो मानपुर एसडीएम अमित नाथ योगी ने थाने से ट्रैक्टर को रिहा करने का निर्देश दिया।

### **तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के आरोप:**

यह पहली बार नहीं है जब तहसीलदार संध्या नामदेव विवादों में घिरी हैं। कुछ समय पहले मोहला धोबेदंड निवासी आदिवासी किसान श्रवण कोर्राम की निजी भूमि को बिना किसी सार्वजनिक सूचना के किसी और के नाम पर नामांतरण कर दिया गया था। इस मामले में तीन आरोपियों को जेल भेजा गया, लेकिन तहसीलदार संध्या नामदेव को इस मामले में बख्श दिया गया। पूरा मामला रफा-दफा करने के लिए तहसील कार्यालय से फाइल गायब करा दी गई और स्टेनो को निलंबित कर दिया गया।

##तहसील कार्यालय में नाजिर शाखा में हुई थी अवैध लेनदेन##

पूर्व में जब संध्या नामदेव मोहला तहसीलदार के पद पर पदस्थ थी तब, उनके कार्यलय परिसर में नाजिर शाखा के बाबू चेतन सोरी कागजी कार्यवाही आगे बढ़ाने के नाम पर उनके शिष्य ने आका के कहने पर किसान से पैसों की मांग की जिसकी वीडियो व न्यूज प्रमुखता से चली भी, पर उस मामले पर प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की ।

###बीजेपी की युवा शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीपीवी) की रह चुकी है अध्यक्ष###

सूत्रों के अनुसार तहसीलदार संध्या नामदेव अपने युवा अवस्था में एबीवीपी की अध्यक्ष रह चुकी है, और नेताओं के करीब भी मानी जाती है, वर्तमान में बीजेपी की शासन होने की वजह से शायद किसी भी चीज का खौफ नहीं रह गया है।

### **प्रशासन की चुप्पी:**

पूरे मामले में तहसीलदार के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि, एसडीएम अमित नाथ योगी ने मामले का संज्ञान लेते हुए रात में ही ट्रैक्टर को रिलीज करवाया। वहीं, मानपुर पुलिस ने पीड़ित किसान का बयान दर्ज कर लिया है, लेकिन तहसीलदार से जुड़े होने के कारण पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही है। 

                   यह घटना स्थानीय प्रशासन और न्यायिक प्रणाली की कमजोरियों को उजागर करती है और इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग उठ रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ