Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कलेक्टर ने मोहला-मानपुर निवेश क्षेत्र गठन समिति की बैठक ली

NBPNEWS/मोहला, 13 अगस्त 2024: कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मोहला-मानपुर निवेश क्षेत्र गठन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य नगर तथा ग्राम निवेश विभाग द्वारा प्रस्तावित मोहला-मानपुर निवेश क्षेत्र का गठन था। बैठक में कई महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिनमें जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहला श्री लगनू राम चन्द्रवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष मानपुर श्री दिनेश शाह मंडावी, सरपंच मोहला श्रीमती सरस्वती ठाकुर, सरपंच मानपुर श्री हरिश लाटिया, अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।

बैठक में प्रस्तावित निवेश क्षेत्र के अंतर्गत 23 ग्रामों को शामिल करने पर चर्चा हुई। इनमें मोहला, कुंजामटोला, छुरिया, माडिंगपिडींगधेनु, माडिंगपिडींगभुर्सा, पाउरखेड़ा, चिलमटोला, कोहड़ापार, बोइरडीह, धोबेदण्ड, भुरसाटोला, मानपुर, पढड़ोनी, उरझे, ख्वासफड़की, जबकसा, पंचालफड़की, तुमड़ीकसा, सुरोली, टोहे, घोटिया, मालेर, और ईरागांव शामिल हैं। समिति ने सर्वसम्मति से इन ग्रामों को निवेश क्षेत्र में शामिल करने की मंजूरी दी।
कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने क्षेत्र के विकास के लिए सरपंचों और जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेने का निर्देश दिया ताकि इन सुझावों को विकास योजना में समाहित किया जा सके। इसके साथ ही, बैठक में मोहला निवेश क्षेत्र में ग्राम हेरकुटुम्ब और मानपुर निवेश क्षेत्र में ग्राम ढब्बा को जोड़ने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। 

इस बैठक में मोहला-मानपुर निवेश क्षेत्र के गठन के संबंध में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक के निष्कर्षों से क्षेत्र के विकास के लिए एक सुदृढ़ योजना तैयार करने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ