Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मोहला विकासखंड के छात्र-छात्राओं का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण डी ई ओ ने दिखाई हरी झंडी


NBPNEWS / मोहला, 12 मार्च 2025। समग्र शिक्षा अभियान के तहत मोहला विकासखंड के विद्यार्थियों के लिए 12 मार्च को शैक्षणिक भ्रमण (एक्सपोजर विजिट) का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़, तारामंडल और डाइट खैरागढ़ का दौरा किया, जहां उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक और सांस्कृतिक जानकारियां प्राप्त कीं।

राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशानुसार इस भ्रमण में प्राथमिक स्तर (कक्षा 4 से 8) के 81 विद्यार्थी और माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 एवं 11) के 55 विद्यार्थी शामिल हुए। भ्रमण दल सुबह 6:30 बजे विकासखंड स्रोत केंद्र (बीआरसी) मोहला से रवाना हुआ और पूरे दिन विभिन्न स्थानों पर शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लिया।

विद्यार्थियों ने सीखा बहुत कुछ

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कला और संगीत से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कीं। तारामंडल में उन्होंने खगोलीय घटनाओं और ब्रह्मांड के रहस्यों को करीब से समझा, वहीं डाइट खैरागढ़ में उन्हें शिक्षा और नवाचार से संबंधित विषयों की जानकारी मिली।

अनुशासन और नियमों का हुआ पालन

शैक्षणिक भ्रमण में शामिल सभी विद्यार्थियों को उनके विद्यालय के परिचय पत्र (आईडी कार्ड) के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। वे सभी निर्धारित गणवेश में आए और अपनी पानी की बोतल साथ लाए। किसी भी विद्यार्थी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया।

शिक्षकों की देखरेख में संपन्न हुआ भ्रमण

भ्रमण दल का मार्गदर्शन अनुभवी शिक्षकों और अधिकारियों द्वारा किया गया, जिनमें विष्णु राम निषाद, लाल चंद वर्मा, मंजूलता देशमुख, पायल दिल्लीवार,  पीयूष पांडे,  लखन सिंह नायक सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मी शामिल थे।

इस शैक्षणिक यात्रा से विद्यार्थियों को न केवल नया ज्ञान मिला, बल्कि उनकी जिज्ञासा और सीखने की क्षमता को भी बल मिला। भ्रमण के अंत में सभी छात्र-छात्राएं उत्साहित और संतुष्ट नजर आए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ